Sonbhadra: भगवान परशुराम जी के भव्य विग्रह का अनावरण अक्षय तृतीया को
संकटमोचन काशी के पीठाधीश्वर प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र का प्राप्त होगा आशीर्वचन ।
____ तरावां, बड़का गांव ( श्री रामपुरी )में आध्यात्मिक सत्संग की प्रवाहित होगी ज्ञान की त्रिवेणी।
सोनभद्र ।
प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र महंत संकटमोचन काशी
वाराणसी के संकटमोचन के पीठाधीश्वर प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र जी की श्री परशुराम जी के भव्य विग्रह अनावरण समारोह, अक्षय तृतीया के दिन ,30 अप्रैल को पधारने की सहमति शनिवार को ईश्वर की कृपा व डॉक्टर मार्कण्डेय राम पाठक के प्रयास से प्राप्त हो गई।
यह जानकारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 42 साल तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर के सेवानिवृत हो चुके डॉ एम आर पाठक ने दी ।
ज्ञात हो जनपद के प्रतिष्ठित तरावा गांव बड़कागांव ( श्रीरामपुरी ) में श्री परशुराम न्यास सोनभद्र की ओर से विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के भव्य मूर्ति का अनावरण ,अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को 11 बजे होगा । सामाजिक चेतना के रूप में विकसित जनपद के इस गांव में अक्षय तृतीया के दिन संतो और विद्वानों के अमृत वाणी से वातावरण आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ की समिधा से सृजित ऊर्जा से आच्छादित रहेगा ।
न्यास की ओर से जनपद के श्रद्धालुओं तथा आस्थावानों को सादर आमंत्रित किया गया है । आप सभी के आगमन का पथ निरेखते हुए न्यास के सदस्य अगवानी के लिए सज्ज हैं ।
What's Your Reaction?






