इस बार आफलाइन मोड में सम्पन्न होगी बी ए आनर्स की प्रवेश प्रक्रिया
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए आनर्स की प्रवेश प्रक्रिया इस बार ऑफलाइन मोड में संपन्न होगी।
अभ्यर्थियों एवं छात्र प्रतिनिधियों द्वारा विगत कई दिनों से इस विषय में दिए गए अनेक प्रतिवेदनों पर विभिन्न स्तरों पर विचार विमर्श के बाद कुलपति प्रो पूनम टंडन ने बीए आनर्स पाठ्यक्रम में व्यापक छात्रहित के दृष्टिगत ऑफलाइन काउंसिलिंग के लिए निर्देश जारी किए। ऑफलाइन काउंसिलिंग का कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करने, परिणाम घोषित करने और विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम चलाया था। पीजी के 22 और यूजी के 14 पाठ्यक्रमों के लिए प्रथमचरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग समाप्त हो चुकी है।
सर्वाधिक सीटों वाले बीए पाठ्यक्रम में काउंसिलिंग प्रस्तावित थी और इसके लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया भी कर ली गई थी लेकिन बीते कई दिनों से अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से तिथि विस्तारित किए जाने और इसे इस बार ऑफलाइन मोड में कराने का अनुरोध कर रहे थे।
अन्य पाठ्यक्रमों से अलग इस कोर्स में विषयों की संख्या ज्यादा होने के कारण विकल्प चयन भी अधिकाधिक करने के सुझाव के बावजूद कई अभ्यर्थियों ने विकल्प चयन नहीं किया था। कल से आज तक अनेक छात्र प्रतिनिधियों ने भी कुलपति से मिलकर ग्रामीण परिवेश के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को इस बार ऑफलाइन मोड में ही कराने का अनुरोध किया था। कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज दिन में इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर बैठकें करने के बाद इसे मंजूरी दे दी।
"बीए के अलावा शेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश में का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। बीए में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या और अधिक से अधिक विषय विकल्प चुनने का मौका देने के लिए व्यापक छात्रहित में इस पाठ्यक्रम मेंऑफलाइन काउंसिलिंग से प्रवेश का निर्णय लिया गया है।"
प्रो पूनम टंडन कुलपति
What's Your Reaction?