कृषि विभाग की सख्ती: उर्वरक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापा
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
गोरखपुर में कृषि विभाग ने उर्वरक व्यवसाईयों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन रविंद्र कुमार के निर्देश और मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार के आदेश पर की गई है।
उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में 4 टीमों ने जनपद के उर्वरक व्यवसाईयों के इफ्को कृभको के बिक्री केंद्रों पर छापा मारकर जांच की और आवश्यकता अनुसार नमूना लिया गया। अनियमितता पाए जाने पर 10 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और 6 दुकानों को कारण बताओं नोटिस दी गई।
जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह खजनी ने बताया कि जनपद के सदर एवं गोला तहसील में जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह खजनी एवं सहजनवा तहसील में जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आर डी वर्मा चौरी चौरा एवं बांसगांव तहसील में डॉ शत्रुघ्न सिंह कैंपियरगंज तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ गिरजेश यादव ने छापा मार कर जांच किया और जनपद में कुल 51 दुकानों की जांच की गई। कुल 15 नमूना लिया गया।
कृषि विभाग की इस कार्रवाई से यह सुनिश्चित होगा कि कृषकों को उचित दर पर उच्च गुणवत्ता का कृषि निवेश उपलब्ध हो।
What's Your Reaction?