दोषियों को सजा, पीड़िता के परिवार को न्याय तथा डाक्टर्स की सुरक्षा के लिए कैम्पियरगंज से उठीं आवाजें

मेडिकल एसोसिएशन परिक्षेत्र कैम्पियरगंज ने ट्रेनी डॉक्टर के लिए किया कैण्डल मार्च,दी श्रद्धांजलि
हिन्द भास्कर,
कैम्पियरगंज- गोरखपुर ।
कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे भारत में आक्रोश और विरोध की लहर पैदा कर दी है। 3.5 लाख से ज़्यादा डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज (17 अगस्त, 2024) सुबह 6 बजे से 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल छात्र अपनी एकजुटता व्यक्त करने और कार्रवाई की मांग करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।
कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉ. मौमिता देबनाथ की 9 अगस्त, 2024 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। शव परीक्षण से पुष्टि हुई कि उनके साथ बलात्कार किया गया था और गला घोंटकर हत्या की गई थी।
इस घटना ने पूरे भारत और उसके बाहर भी सनसनी फैला दी है। इस जघन्य अपराध ने न केवल चिकित्सा पेशा से जुड़े लोगों के सामने आने वाली कमज़ोरियों को उजागर किया है, बल्कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक आक्रोश और व्यवस्थागत बदलावों की मांग को भी जन्म दिया है।
घटना कोलकाता में हुई है किन्तु कोलकाता में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉक्टर, मेडिकल छात्र और स्वास्थ्यकर्मी सड़कों पर उतरकर, डॉ. देबनाथ की याद में मोमबत्ती जलाकर मार्च निकाल रहे हैं और अस्पतालों में सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बाबत दुनिया भर के मेडिकल एसोसिएशन और मानवाधिकार संगठन भारत में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं। वैश्विक चिकित्सा समुदाय ने हमले की निंदा की है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज में मेडिकल एसोसिएशन परिक्षेत्र कैम्पियरगंज के आह्वान पर कैम्पियरगंज में कैण्डल मार्च किया तथा बीर बहादुर सिंह की प्रतिमा के पास एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में संयुक्त रूप से दोषियों को सजा, पीड़िता के परिवार को न्याय तथा डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई । दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की गई।
सभा को डॉ अनिल कुमार बर्नवाल, डॉ अतुल मिश्रा, डाक्टर जे न मिश्रा , डॉ अजित मिश्रा, डॉ एस के मिश्रा, डॉ रामकुमार मौर्या आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर दीपक सिंह,राजन सिंह,सुनील जायसवाल, अनिल यादव, के एन जायसवाल, स्वामी नाथ जायसवाल आदि सैकड़ों चिकित्सक तथा चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ अन्य विभिन्न लोग भी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






