अभ्युदय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रक्षाबंधन पर वृक्षों को बांधी राखी

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
अभ्युदय पब्लिक स्कूल, फुलवरिया, रुस्तमपुर के छात्रों ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 17 अगस्त 2024को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष, छात्रों ने पारंपरिक राखी की रस्म को पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ जोड़ा और वृक्षों को राखी बांधी।
विंध्यवासिनी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने वृक्षों को सजाया और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घकालिक जीवन की कामना की। इस पहल का उद्देश्य न केवल रक्षाबंधन के त्योहार को मनाना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी था।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक और कई स्थानीय निवासी भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों की इस अनोखी पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होती हैं।
अभ्युदय पब्लिक स्कूल के निदेशक शाश्वत त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा, "हमारे छात्रों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और रक्षाबंधन के माध्यम से इसे सम्मानित किया। हमें गर्व है कि वे इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।" इस अवसर पर प्रधानाचार्य रज़ी अहमद सिद्दीकी, उप प्रधानाचार्या नंदनी त्रिपाठी, कॉर्डिनेटर शादमा सैय्यद, अध्यापक गण में अंश गौंड और रंजीता मिश्रा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






