'रक्षाबंधन पर्व' 19 अगस्त 2024 का पंचांग
आइए जानते हैं
19 अगस्त 2024 का पंचांग
तथा रक्षाबंधन का विशेष मुहूर्त
आज सोमवार है।
19 अगस्त 2024ई०
विक्रम संवत 2081 के श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि।
शक संवत 1946 के श्रावण मास की 28वीं तिथि।
दिनमान 32 घटी 06 पल।
रात्रि मान 27 घटी 52 पल।
सूर्योदय प्रातः 05 बजकर 35 मिनट पर
सूर्यास्त सायं 06 बजकर 25 मिनट पर
पूर्णिमा तिथि रात में 12 बजकर 28 मिनट तक।
रक्षाबंधन का विशेष पर्व आज ही है।
श्रवण नक्षत्र दिन में 08 बजकर 49 मिनट तक।
आज प्रातः 05 बजकर 53 मिनट तक सौभाग्य योग है।शोभन योग 03 बजकर 15 मिनट तक।
चन्द्रमा रात्रि 08 बजकर 13 मिनट से कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे अतः पंचक आरंभ हो रहा है।
दिन में 01 बजकर 25 मिनट तक भद्रा काल होने के कारण दिन में में 01 बजकर 25 मिनट के बाद ही रक्षाबंधन, श्रावणी उपाकर्म कार्य आयोजित किए जाएंगे। रक्षाबंधन में भद्रा होने पर रक्षा-बंधन कार्य पूरी तरह वर्जित होते हैं अतः समय का विचार अवश्य करें।
"श्रावणी पूर्णिमायां भद्रा रहितायां रक्षिताबन्धनं कारयेत्"
रक्षाबंधन अपराह्न काल में अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दृष्टि से इस बार का रक्षाबंधन अत्यंत शुभ मुहूर्त में ही है।
पत्नियां पति को भी बांध सकती हैं स्नेह और प्यार की रक्षा का बंधन, दोस्त- दोस्त को भी बांध सकते हैं रक्षा का बंधन।
सभी बहनों -भाइयों को रक्षाबंधन की विशेष शुभकामनाएं।
आचार्य केशव शुक्ल
What's Your Reaction?