भाजपा मंडल पीपीगंज के अध्यक्ष पद के लिए हुआ नामांकन
पीपीगंज
भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व अभियान के तहत पीपीगंज मंडल अध्यक्ष पद के लिये आज नगर पंचायत पीपीगंज के सभागार में मंडल चुनाव अधिकारी राम उजागिर शुक्ल के देख रेख में व मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी की अध्यक्षता में शांति पूर्वक नामांकन पत्र दाखिल हुआ.जिसमें मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश दूबे,महामंत्री पशुपति नाथ अग्रहरि,अजित सिंह, राधाकृष्ण निषाद, तारकेश चौधरी,परमात्मा चौबे ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन किया. मंडल चुनाव अधिकारी राम उजागिर शुक्ल ने शांति पूर्ण तरीके से नामांकन होने के लिये कार्यक्रम में आये हुए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार ब्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल अग्रहरी, विंद्रासन चौधरी, दिलीप पांडेय, मनोज अग्रहरि, लाल जी विश्वकर्मा, अजय पांडेय, बाबूलाल गुप्ता ,बुधिराम जायसवाल,प्रदीप चौहान,शशिभूषण पासवान, राज त्रिपाठी,जयहिंद सिंह, श्री केश मणि त्रिपाठी,दिनेश यादव, ईश्वर देव यादव,बृजेश चौरसिया, घनश्याम यादव,राम हित निषाद, सुभाष मद्धेशिया,रामजी आदि लोग शामिल रहें.
What's Your Reaction?