मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से “प्रियल” नाम से अपना डिटर्जेंट पाउडर बना रही रेखा देवी

मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से “प्रियल” नाम से अपना डिटर्जेंट पाउडर बना रही रेखा देवी

Dec 10, 2025 - 23:52
 0  13
मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से “प्रियल” नाम से अपना डिटर्जेंट पाउडर बना रही रेखा देवी
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल की नई मिसाल बनी 'रेखा', मेहनत और भरोसे से बदली जिंदगी
  • योगी सरकार के सहयोग से स्थानीय उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं
  • डिटर्जेंट पाउडर बनाने का काम शुरू कर अब गांव की दूसरी महिलाओं को भी दे रहीं रोजगार
  • हर घर में आत्मनिर्भरता की रोशनी

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- भदोही जिले के जगदीपुर गांव की 29 वर्षीय रेखा देवी जो कभी सिलाई कर अपने घर का खर्च चलाती थी। वो आज मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से “प्रियल” नाम से अपना डिटर्जेंट पाउडर बना रही हैं। जिसके जरिए नियमित आय के साथ ही गांव की अन्य महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया की योगी आदित्यनाथ सरकार की जनउपयोगी योजनाओं के जरिए लोग व्यवसाय कर अपने साथ ही अन्य लोगों का भी जीवन बेहतर बना रहे हैं।

बी.ए. तक पढ़ी रेखा देवी साधारण परिवार से हैं। पति बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और तीन छोटे बच्चे हैं। बढ़ते खर्च और जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने तय किया कि अब परिवार की आय बढ़ाने के लिए कुछ बड़ा करना होगा। स्वयं सहायता समूह ‘जय हनुमान SHG’ से जुड़ने के बाद उन्हें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (R-SETI) और परियोजना टीम के माध्यम से जानकारी मिली कि डिटर्जेंट पाउडर उत्पादन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जिसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी मदद कर रही है।

सामुदायिक बैठकों और वर्कशॉप के दौरान उन्होंने अपनी योजना रखी। मूल्यांकन के बाद परियोजना टीम ने उन्हें "रंग दे एमएफआई" योजना के माध्यम से 80,000 रुपये का ऋण उपलब्ध कराया। इसमें 20,000 रुपये अपनी तरफ से जोड़कर रेखा ने मशीनें खरीदीं, कच्चा माल लिया और पैकेजिंग के साथ “प्रियल” ब्रांड की शुरुआत कर दी। एक साल के भीतर ही रेखा देवी की आय 4,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये प्रतिमाह हो गई। ग्रामीणों ने बताया की रेखा देवी ने सिर्फ अपने घर की आर्थिक स्थिति ही नहीं सुधारी, बल्कि परिवार के हर सदस्य को इस काम से जोड़ा।

आज वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भुगतान लेती हैंl रेखा तीनों बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ रहे हैं। गांव की महिलाएं बताती हैं कि रेखा देवी ने दिखा दिया कि सही मार्गदर्शन, वित्तीय सहयोग और मेहनत मिल जाए तो गांव की महिलाएं भी अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी हो सकती हैं। वहीं रेखा देवी ने कहा कि अगर योगी सरकार का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो आगे चलकर मैं डिटर्जेंट के साथ टॉयलेट क्लीनर और अन्य उत्पाद भी बनाना शुरू करूंगी।

रेखा चाहती हैं कि और भी महिलाएं मेरे साथ जुड़ें और अपना जीवन बदलें। रेखा देवी की इस बात का संकेत है कि योगी सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाएं केवल कागजों पर नहीं, बल्कि गांवों में नई संभावनाएं गढ़ रही हैं। जहां हर घर में आत्मनिर्भरता की नई रोशनी जल रही है। उन्होंने खुद को आत्मनिर्भर तो बनाया ही है, गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow