यह सौभाग्य है कि यूपी देश का सबसे युवा राज्य है, यहां के युवाओं के स्केल को स्किल से जोड़ना है:- मुख्यमंत्री योगी

यह सौभाग्य है कि यूपी देश का सबसे युवा राज्य है, यहां के युवाओं के स्केल को स्किल से जोड़ना है:- मुख्यमंत्री योगी

Dec 11, 2025 - 02:02
 0  13
यह सौभाग्य है कि यूपी देश का सबसे युवा राज्य है, यहां के युवाओं के स्केल को स्किल से जोड़ना है:- मुख्यमंत्री योगी
  • देश-दुनिया के लिए कुशल मानव संसाधन का हब बनेगा यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • युवाओं के स्केल को स्किल से जोड़ रही सरकार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • गोरखपुर के पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र में राजकीय आईटीआई का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
  • 18 करोड़ रुपये की लागत से पावरग्रिड ने सीएसआर फंड से कराया है आईटीआई भवन का निर्माण

गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के नरकटहा में नवनिर्मित राजकीय आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है।

यहां के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। इनकी प्रतिभा की मांग देश और दुनिया के कई देशों में है। युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़कर प्रदेश को देश और दुनिया के लिए कुशल मानव संसाधन का हब बनाया जाएगा। इस आईटीआई का निर्माण पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड से 18 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है।

इसका संचालन प्रदेश सरकार की तरफ से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां 55 से 60 फीसदी आबादी कामकाजी यानी युवा है।

इस हिसाब से यह सौभाग्य भी है कि यूपी देश का सबसे युवा राज्य है। यहां युवाओं की स्केल है और इस स्केल को स्किल से जोड़ना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow