महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से किया शिष्टाचार भेंट

शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया गया

Mar 14, 2025 - 16:27
 0  103
महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से किया शिष्टाचार भेंट

महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से किया शिष्टाचार भेंट

शासन की योजनाएं और बच्चे हमारी प्राथमिक: रिद्धि पाण्डेय

श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर महराजगंज

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज रिद्धि पाण्डेय से औपचारिक शिष्टाचार भेंट किया। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुँच कर प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीएसए को फूल गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान बीएसए ने कहा कि शासन की योजनाएं और बच्चे हमारी प्राथमिकता में हैं। सभी शिक्षक समय से स्कूल पहुंचें और बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। समय सीमा के भीतर शिक्षकों की शिकायतों व उनसे संबंधित कार्यों का संपादन किया जाएगा। वही महासंघ के जिलाध्यक्ष ने संगठन के तरफ से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया व साथ ही शिक्षकों के लंबित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री पवन कुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष डॉ गिरींद्र नाथ मिश्र,जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र पटेल, जिला संयुक्त महामंत्री महेंद्र चौहान, जिला मंत्री अभय कुमार दुबे, आनन्द पाल गौतम, संतोष कुमार, दिनेश पांडेय, मंतोष गुप्ता, डॉ विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow