मण्डल रेल प्रबंधक का वाराणसी जं. स्टेशन पर हुआ आगमन

मण्डल रेल प्रबंधक का वाराणसी जं. स्टेशन पर हुआ आगमन

May 2, 2025 - 00:27
 0  15
मण्डल रेल प्रबंधक का वाराणसी जं. स्टेशन पर हुआ आगमन

By:- Amitabh Chaubey

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा वाराणसी जं. स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन की समीक्षा की I उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लाल जी चौधरी एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन परिक्षेत्र पर स्थित रेलपथ की संरक्षा का बारीकी से अवलोकन किया I

उन्होंने गर्मी के मौसम में पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए सावधानी तथा सतर्कता बरतते हुए कार्य करने की बात कही I इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं स्टेशन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए I

उन्होंने बढ़ती गर्मियों के दौरान यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली अतिरिक्त सुख-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इनका निरंतर विस्तार करते रहने की बात पर विशेष बल दिया I इस दौरान उन्होंने परिचालन सेवा से जुड़े कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेI

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow