मण्डल रेल प्रबंधक का वाराणसी जं. स्टेशन पर हुआ आगमन
मण्डल रेल प्रबंधक का वाराणसी जं. स्टेशन पर हुआ आगमन

By:- Amitabh Chaubey
वाराणसी(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा वाराणसी जं. स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन की समीक्षा की I उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लाल जी चौधरी एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन परिक्षेत्र पर स्थित रेलपथ की संरक्षा का बारीकी से अवलोकन किया I
उन्होंने गर्मी के मौसम में पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए सावधानी तथा सतर्कता बरतते हुए कार्य करने की बात कही I इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं स्टेशन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए I
उन्होंने बढ़ती गर्मियों के दौरान यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली अतिरिक्त सुख-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इनका निरंतर विस्तार करते रहने की बात पर विशेष बल दिया I इस दौरान उन्होंने परिचालन सेवा से जुड़े कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेI
What's Your Reaction?






