आश्विन शुक्लपक्ष शारदीय नवरात्रि का विवरण

दिनांक 22 सितंबर 2025 से नवरात्रि प्रारंभ है।
कलश स्थापना का मुहूर्त इस दिन दिनभर है।
पूजा पंडालों के लिए सप्तमी का मान 29 सितंबर सोमवार को है । उस दिन की पूजा प्रतिष्ठा दिन में 12:30 से पूर्व करना उत्तम है। अष्टमी की महानिशा पूजन भी 29 सितंबर के रात में ही होगी।
महा अष्टमी का व्रत 30 सितम्बर मंगलवार को किया जाएगा।
पहले दिन और अंतिम दिन व्रत करने वाले 22 सितंबर और 30 सितम्बर को व्रत रखेंगे।
01 अक्टूबर बुधवार को महानवमी के दिन दिन में 02:30 बजे से पूर्व हवन कर लेना होगा और इसके बाद उसी दिन व्रत का पारणा भी शाम 3 बजे के बाद कर लें क्योंकि इस वर्ष नवरात्रि 10 दिनों की है।
02 अक्टूबर गुरुवार को दशहरा का महापर्व मनाया जाएगा।
द्वारा: आचार्य डॉ0 धीरेन्द्र मनीषी। निदेशक: काशिका ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र, वाराणसी। मो0: 9450209581/ 8840966024.
यूट्यूब पर आचार्य डॉ0 धीरेन्द्र मनीषी टाइप करने पर आपको नवरात्रि संबंधित एवं कन्या पूजन संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त हो सकती है।
What's Your Reaction?






