वनिता समाज, शक्तिनगर ने हरियाली तीज का किया भव्य आयोजन

Jul 28, 2025 - 11:06
Jul 28, 2025 - 17:20
 0  22
वनिता समाज, शक्तिनगर ने हरियाली तीज का किया भव्य आयोजन
हरियाली तीज महोत्सव

अमरेश मिश्र 

सोनभद्र,हिन्द भास्कर 

एनटीपीसी सिंगरौली के मनोरंजन केंद्र में वनिता समाज शक्तिनगर द्वारा सावन के शुभ अवसर पर हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया। नारी सशक्तिकरण का संदेश देने वाली हरियाली तीज पर आधारित कल्चरल प्रोग्राम में तीज गीत, सावन के झूलेनृत्य का आयोजन हुआ। वहीं कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित वनिता भवन में सभी वनिताओं द्वारा मेहंदी कॉम्पीटिशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सावन के हरियाली तीज के अवसर पर एनटीपीसी के तीनों प्रोजेक्ट की महिला मण्डल की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ शामिल हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मा अईयन्गर (मुख्य अतिथि), शिखा श्रीवास्तव अध्यक्षा, वर्तिका महिला मंडल समिति, रिंहद, एवं पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, शक्तिनगर द्वारा श्री गणेश व शिव पार्वती जी की पूजा कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। इस दौरान सभी प्रोजेक्ट की महिला मंडल की सदस्याएँ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अगले कड़ी में सभी महिलाओं ने सावन के झूले पर झूला झूल कर आनंद उठाया। 

पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज  ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथिगण  का हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन कर सभी सम्मानित महिलाओं को तीज कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी। 

कल्चरल प्रोग्राम के तहत कजरी गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चला। जिसमें महिलाओं ने

“सावन की सबको बधाई...ओ राधा रानी दुल्हन को आई’’

एवं

“ओढ़नी सितारों की मंगा दे बलमा मैं तो झुला झूलन जाउंगी’’

गाकर सभी को झूमा दिया इसके बाद पेपर गेम तथा तीज क्वीन कॉन्टेस्ट नामक प्रोग्राम हुआ। कार्यक्रम में सावन पर आधारित नये- पुराने फिल्मी गाने गाये गये। इसके साथ भगवान शिव की स्तुति पर नृत्य भी किया गया।

इस मौके पर एनटीपीसी सिंगरौली की महिला कर्मचारी भी उपस्थित रहीं। जिनमें खुशबू यादव, अंकिता एवं निकिता ने अपने डांस से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में तीज क्वीन स्वाति मिश्रा, निशा चंदेल, फ़र्स्ट रनर अप तथा पुजा सुंदरी, सावन सुंदरी रहीं। पिछले 3 दिनों से चले आ रहे इन सावन उत्सव कार्यक्रमों का सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ आनंद उठाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वनिता समाज की सुषमा कुशवाहा, नीतू चंद्रा एवं स्वाति ने किया। 

इस अवसर पर निशा सिन्हा, वेल्फेयर इंचार्ज, सुहासिनी संघ, सुस्मिता मोहंती, बाल भवन इंचार्ज, वनिता समाज, मधुरिमा खरे, विदुषी परिहार, अनीता एवं आरती की भी गरिमामई उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow