बड़े मंगलवार को हनुमान जी का सजा दिव्य दरबार

पुजारी राजकुमार पांडे के संयोजन में हुआ संकट मोचन हनुमान जी का भव्य श्रृंगार
सांध्य कालीन आरती में रही भक्तों की भारी भीड़
भक्तों में किया गया प्रसाद का वितरण
सोनभद्र।
जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा संकट मोचन हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात सांध्य कालीन आरती हुई और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर पंडित राजकुमार पांडे ने बताया कि हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है। इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना और व्रत करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल, अग्रवाल, सचिन जयसवाल, गया प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला, सतेंद्र पाठक, संतोष चौबे, आत्माराम पांडे, दादे चौबे, अभिषेक पांडे, शिवा पांडे, शिवम पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






