हम ग़रीबों को बेघर होने से बचाओ मुख्यमंत्री जी

May 21, 2025 - 19:48
 0  9
हम ग़रीबों को बेघर होने से बचाओ मुख्यमंत्री जी

रहवासियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौंपा

कई पीढ़ी से रह रहे आवास को खाली कराकर जमीदोज करने का हुआ आदेश 

रहने का कोई अन्य ठिकाना नहीं है छोटे-छोटे बच्चे तथा औरते इस गर्मी में मर जायेंगे

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसही चुर्क के दर्जनों गरीब परिवारों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देखकर लगाई न्याय की गुहार।

 प्रार्थीगण लजपतिया पत्नी दिनेश, गणेश पुत्र गया, धन्नो पत्नी श्यामसुंदर व सुदामा पुत्र श्यामसुंदर आदि ग्राम मुसहीं निवासी अनपढ़ गरीब खेतिहर मजदुर भूमिहिन लोग है तथा प्रार्थीगण के पास खेती अथवा आवासीय कोई भूमि न होने के कारण प्रार्थीगण के पिता व दादा को घर बनाने के लिए आराजी बीते 04.05.1994 को सभी प्रार्थीगण के पिता अथवा दादा के नाम आवासी पट्टा स्वीकृत होकर सरकारी आवास बनकर तैयार हुआ जिसमें प्रार्थीगण सपरिवार आबाद है लेकिन उनका कहना है कि हम गरीबों के उक्त घर मकान व जमीन पर भू-माफियाओं की निगाह लग गई और सम्बन्धित अधिकारी को गुमराह करके दिनांक 29.08.2014 को प्रार्थीगण का आवासी पट्टा विधि विरूद्ध तरीके से निरस्त करा दिया गया न तो प्रार्थीगण को सूचना दी गई और न ही प्रार्थीगण को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया और प्रार्थीगण को सीधे धारा 67क उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के तहत एकपक्षीय आदेश पारित कर आर०सी० प्रपत्र. वसूली का नोटिस थमा दिया गया। नोटिस मिलने पर प्रार्थीगण न्यायालय तहसीलदार न्यायिक के समक्ष उपस्थित होकर धारा 67क के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये।

लेकिन तत्कालीन तहसीलदार न्यायिक ने दिनांक 14.11.2023 को प्रार्थीगण को न्यायालय में उपस्थित होने के बावजूद भी यह कहते हुए कि ऊपर से आदेश है मुकदमों को खारिज करता हूँ।

बाद में आपलोग रेस्टोरेशन दे दीजिएगा मैं आप लोगों को न्याय दिलाउंगा लेकिन उन्होंने बताया कि मुकदमें का कम्प्यूटर अभी बन्द है जब रेस्टोरेशन का कम्प्यूटर चालू होगा तब हम आप लोगों का रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र लूंगा आज तक नहीं लिये और इसी साजिश के तहत आज सुबह तहसीलदार राबर्ट्सगंज तथा दोपहर बाद एसडीएम राबर्ट्सगंज प्रार्थीगण के घर पर पहुँचकर नोटिस दिये और धमकी दिये कि तत्काल तुम लोग अपना घर छोड़कर भाग जाओं नहीं तो कल सुबह फोर्स लेकर आयेंगे और सभी घरो को धाराशाही कर देंगे। जिससे करीब 50-60 लोग घर से बेघर हो जायेंगे। लोगों ने कहा है कि इस गर्मी में हम प्रार्थीगण के पास रहने का कोई अन्य ठिकाना नहीं है छोटे-छोटे बच्चे तथा औरते इस गर्मी में मर जायेंगे जबकि प्रार्थीगण के घर के बाद करीब लगभग 40 फीट चौड़ी पक्की सड़क (रास्ता) बना हुआ है। प्रार्थीगण के घर से कोई रास्ता अवरूद्ध नहीं है। प्रार्थीगण किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किये है पूर्व में भी प्रार्थीगण ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज सोनभद्र को शपथ पत्र व प्रार्थना पत्र प्रार्थीगण दिये थे लेकिन आज तक प्रार्थीगण को न्याय नहीं मिल पाया। पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्र आईजीआरएस की रसीद तथा शपथ पत्र व तहसीदार राबर्ट्सगंज द्वारा प्रेषित नोटिस / सूचना की छायाप्रति प्रार्थना के साथ संलग्न है। ऐसी स्थिति में तहसीलदार द्वारा जारी नोटिस 15.05.2025 को निरस्त किया जाकर प्रार्थीगण का आवासी पट्टा बहाल किया जाए प्रार्थीगण का घर मकान धाराशाही करने से रोका जाना न्यायहित में आवश्यक है।

 रहवासियों ने बताया कि उपजिलाधिकारी/तहसीलदार राबर्ट्सगंज को हम गरीब भूमिहिन मजदुर का घर मकान धाराशाही करने से रोकते हुये प्रार्थीगण का निरस्त आवासी पट्टा बहाल करने का आदेश पारित करने की तत्काल कृपा करें। प्रार्थीगण तथा प्रार्थीगण के बीबी, बच्चे श्रीमान् जी के सदैव आभारी रहेंगे। बड़ी कृपा होगी।इस मौके पर लजपतिया, निसा, अनेश, दिनेश, धीरज, रमेश, सुदापा आदि लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow