सुनील कुमार वर्मा ने मण्डल रेल प्रबन्धक का पदभार ग्रहण किया

सुनील कुमार वर्मा ने मण्डल रेल प्रबन्धक का पदभार ग्रहण किया

May 21, 2025 - 09:59
 0  71
सुनील कुमार वर्मा ने मण्डल रेल प्रबन्धक का पदभार ग्रहण किया

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वर्मा दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। सुनील कुमार वर्मा भारतीय रेल सेवा के सिग्नल इंजीनियर्स(IRSSE) के 1994 बैच के अधिकारी हैं।

इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक के साथ स्नातक की उपाधि मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज,( MMMEC) गोरखपुर से प्राप्त की। उस के बाद वर्मा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की से परास्नातक (ME) किया। वर्मा को प्रशासनिक, प्रबंधकीय एवं तकनीकी क्षेत्रों में 27 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त है।

इन्होंने भारतीय रेल तथा दूरसंचार विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। रेलवे में सेवा के दौरान इन्होंने धनबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू), दानापुर मंडल, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय तथा अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO), लखनऊ में भी कार्य किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इनके कार्य का विस्तार रहा है इन्होंने INSEAD, सिंगापुर एवं ICLIF, मलेशिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

वर्मा ने दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) तथा इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज़ (ITI) के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। सुनील कुमार वर्मा से पहले मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ के पद पर एस. एम. शर्मा कार्यरत थे। एस. एम. शर्मा का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड मे Executive Director, Mechanical Engineering (trainset), के पद पर हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow