अराजक तत्वों को चिन्हित कर करें वैधानिक कार्यवाही - आर0पी0सिंह

May 16, 2025 - 22:15
 0  5
अराजक तत्वों को चिन्हित कर करें वैधानिक कार्यवाही - आर0पी0सिंह

बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने को दिये गए निर्देश-

लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की जांच निस्तारण को निर्देश-

हिन्द भास्कर ब्यूरो  

सोनभद्र। 

राजपत्रित अधिकारीयो के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक-“आर0पी0सिंह” पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजपुर द्वारा पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा जनपद के बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । 

अपराध गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा जनपद सोनभद्र में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों, के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर की अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा राष्ट्र विरोधी भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

 इस दौरान अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक , त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी, राहुल पांडेय,अमित कुमार,प्रदीप सिंह चंदेल /थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow