सीआईएसएफ जवान की संदिग्ध आत्महत्या से सनसनी
शक्तिनगर रेलवेस्टेशन के सामने ट्रेन से कटकर मौत
जीआरपी एवं पुलिस कर रही कारणों की जांच
सोनभद्र।
स्थानीय विद्युत गृह में कार्यरत 34 वर्षीय सीआईएसएफ कर्मी द्वारा सोमवार शाम 8 : 30 पर शक्तिनगर रेलवेस्टेशन के सामने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जवान के हत्या करने वाली खबर से सीआईएसएफ सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर जीआरपी पुलिस एवं स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर संजीवनी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और आत्महत्या करने के कारणों को जानने का प्रयास शुरू कर दिया है मृतक सीआईएसएफ कर्मी महेश कुमार पुत्र जोगेंद्र कुमार 34 वर्ष निवासी 4बी 28 विद्युत विहार मूल निवासी कोल्हापुर पचरुखी थाना बड़हरा जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला था जो पत्नी व एक 8 वर्षीय पुत्र के साथ रहकर विद्युत गृह में कार्यरत था जो इधर कुछ दिनों से काफी तनाव में था। जवान द्वारा आत्महत्या से पूर्व सोसाइट नोट लिखकर घर पर रखे होने की चर्चा को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जांच पड़ताल और पत्नी के बयान के बाद ही जवान के इस तरह अपनी इह लीला समाप्त करने के कारणों से पर्दा उठ पाएगा ।
What's Your Reaction?