करोड़ की लागत से खलीलाबाद स्टेशन को किया जा रहा पुनर्विकसित
करोड़ की लागत से खलीलाबाद स्टेशन को किया जा रहा पुनर्विकसित

गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रू. 09.82 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। आप को बता दे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर स्थित है।
यहां से यात्रियों को दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, चण्डीगढ़, वाराणसी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, पुणे, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, राँची, जयपुर, उदयपुर, पटना, मथुरा, गुवाहाटी, जम्मूतवी आदि नगरों के लिए ट्रेन मिलती है। आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत खलीलाबाद स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है।
खलीलाबाद स्टेशन के स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिये 06 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन भवन को आकर्षक फसाड लाइटिंग से सुसज्जित किया जायेगा। इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा।
What's Your Reaction?






