पत्रकार हत्याकांड से मर्माहत पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप कर शासन से मांगी सुरक्षा

Jan 7, 2025 - 21:11
Jan 7, 2025 - 22:21
 0  38
पत्रकार हत्याकांड से मर्माहत पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप कर शासन से मांगी सुरक्षा
ज्ञापन सौंपते पत्रकार

भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव 

श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर 

महराजगंज

छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में आज फरेन्दा के पत्रकारों के साथ वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक विशुनदेव त्रिपाठी व तहसील अध्यक्ष अवमुक्त पाण्डेय के नेतृत्व में तहसील परिसर में पहुँच कर घटना पर प्रशासनिक लापरवाही की निंदा करते हुए राज्यपाल, राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी फरेंदा के अभाव में नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने इस विभत्स घटना के दोषियों पर विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई के साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहयोग के साथ सरकारी नौकरी देने की अपील करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर एक रिपोर्ट में 120 करोड़ के सड़क निर्माण घोटाले का खुलासा किया था,जिसमें सड़क बनी भी नहीं और 90% भुगतान भी कर दिया गया है। भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई और शव सेप्टिक टैंक में मिला। घटना की रात मुकेश को उसके चचेरे भाई रितेश ने रात के खाने के बहाने बुलाया था, वहां उसे पहले बेरहमी से पीटा गया फिर उसका गला घोंटा गया और धारदार हथियार से हमला भी किया गया। इस दौरान सुधेश मोहन श्रीवास्तव, केशव मिश्र, राहुल पाण्डेय, सनत त्रिपाठी, विश्वामित्र मिश्र, राकेश सहानी, उमाकांत विश्वकर्मा, सुनील पाण्डेय, दारा सिंह, चंदन सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow