नवरात्रि पर डांडिया व गरबा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

नवरात्रि पर डांडिया व गरबा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
डांडिया महोत्सव में महिलाएं और युवतियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
श्रीकृष्ण मिश्र, हिन्द भास्कर
फरेन्दा, महराजगंज
नवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार को रत्न वाटिका मैरिज हाल आनंदनगर में रंगारंग डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सब-इंस्पेक्टर अंजली राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी प्रतिभागियों द्वारा गरबा नृत्य और डांडिया की शानदार प्रस्तुतियों से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक गरबा गीतों पर महिलाएं थिरकती नजर आयीं। कार्यक्रम में परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मनोरंजन के लिए रैंप शो, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि यह आयोजन नारी सशक्तिकरण को समर्पित रही। विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों ने बताया कि यहाँ का माहौल सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति से भरपूर है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंजलि राय ने कहा कि मां दुर्गा की भक्ति हमें शक्ति और साहस प्रदान करती है और ऐसे आयोजन हमारे समाज में एकता और संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि राजेश जयसवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बेहतर तरीके से समझ सकेगी। कार्यक्रम की आयोजक प्रीति चौधरी ने समापन अवसर पर सभी सहयोगियों, प्रतिभागियों और मेहमानों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी सद्भाव, उत्सवधर्मिता और महिला सशक्तिकरण की भावना को और प्रबल करते हैं। इस अवसर पर निधि श्रीवास्तव, निधि सिंह,संगीता, नीलम चौधरी, अनीता अग्रहरी, सोनिया, अकाईशा, दामिनी, नेहा चौधरी, ऐश्वर्या पाण्डेय, ममता कनौजिया,अराध्या मिश्रा, प्रथा सिंह,मीनाक्षी, अनन्या चौधरी, मंजु श्रीवास्तव सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






