योगी के प्रयास से गोरखपुर का वनटांगिया गांव बनेगा प्रदेश का पहला "जल अर्पण गांव"

योगी के प्रयास से गोरखपुर का वनटांगिया गांव बनेगा प्रदेश का पहला "जल अर्पण गांव"

Dec 25, 2025 - 20:05
 0  13
योगी के प्रयास से गोरखपुर का वनटांगिया गांव बनेगा प्रदेश का पहला "जल अर्पण गांव"
  • पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत को सौंपा जाएगा हर घर जल अभियान का दायित्व
  • तीन महीने के सफल ट्रायल के बाद परियोजना को किया जा रहा है गांव की जनता को समर्पित
  • वनटांगिया गांव से शुरु अभियान को प्रदेश के हर जिले, हर गांव तक पहुंचाने का है लक्ष्य
  • सीएम योगी के साथ पीएमओ की एक्सपर्ट टीम भी रख रही योजना पर बारीक नजर
  • जिले के सांसद और क्षेत्र के विधायक की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर प्रदेश में हर घर जल अभियान एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचने जा रहा है। आप को बता दे कि गोरखपुर का वनटांगिया गांव (आदिवासी बहुल गांव) प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जल अर्पण गांव बनने जा रहा है। जिस के अंतर्गत जल जीवन मिशन के हर घर जल अभियान का दायित्व ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाएगा। तीन महीने की मेहनत के बाद अब कहीं जाकर इस योजना को औपचारिक रूप से जनता को समर्पित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के विजन से 26 दिसंबर को वनटांगिया गांव से जल जीवन मिशन योजना से संबंधित हर काम पंचायतों के जिम्मे सौंपा जाएगा। इसके साथ ही जंगल तीनकोनिया नंबर तीन गांव पंचायतों के अधीन देश का दूसरा ऐसा गांव बनेगा, जो ग्राम स्वशासन और बुनियादी सुविधाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा उदाहरण होगा। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसका दीर्घकालिक और टिकाऊ मॉडल है।

पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने वाली कार्यदायी एजेंसी अगले 10 वर्षों तक संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता की सतत निगरानी करेगी। इससे ग्रामीणों को बिना रुकावट, मानक के अनुरूप नल से शुद्ध जल उपलब्ध होता रहेगा। वनटांगिया गांव से शुरू हो रहा यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनेगा। योगी सरकार का लक्ष्य है कि इस मॉडल को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के हर जिले और हर गांव तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसरों की एक्सपर्ट टीम भी योजना की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर लगातार बारीक नजर रखे हुए है। वनटांगिया दलित और आदिवासी बहुल गांव है। यहां से प्रदेश की इस बड़ी योजना की शुरुआत करना योगी आदित्यनाथ सरकार की पिछड़े समुदाय की बेहतरी को लेकर प्राथमिकता से किए जा रहे प्रयासों का सशक्त उदाहरण है। पूरे प्रदेश में आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम के तहत हर जिले के सांसद और क्षेत्रीय विधायक की सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

गोरखपुर में होने जा रहे आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन होंगे। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से योजना को सामाजिक स्वीकार्यता और मजबूती मिलेगी। 26 दिसंबर की दोपहर वनटांगिया गांव के हेलीपैड ग्राउंड में एक भव्य समारोह में यह आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायत को जल कलश सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी, सीडीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow