इन्वेस्ट यूपी ने डब्ल्यूएमजी सीएक्सओ प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
इन्वेस्ट यूपी ने डब्ल्यूएमजी सीएक्सओ प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
- इन्वेस्ट यूपी ने 45 डब्ल्यूएमजी सीएक्सओ प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्चस्तरीय रणनीतिक संवाद किया आयोजित
- पर्यटन, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी), बायोप्लास्टिक्स, बायोमैन्युफैक्चरिंग सहित विविध क्षेत्रों में लगभग ₹6,400 करोड़ के प्रस्तावित निवेश में अनेक कंपनियों ने राज्य में निवेश में व्यक्त की रुचि
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ0 के. वी. राजू की अध्यक्षता में इन्वेस्ट यूपी ने 45 डब्ल्यूएमजी सीएक्सओ प्रतिनिधियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य राज्य को एक वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में उभरते स्वरूप को प्रदर्शित करना था।
डॉ0 के. वी. राजू ने उत्तर प्रदेश में निवेश को “वैल्यू फॉर मनी, पैसा वसूल” के बारे में बताते हुए सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यवसाय-अनुकूल नीतियों तथा एंड-टू-एंड निवेशक सुविधा के माध्यम से सशक्त प्रतिफल सुनिश्चित करने पर राज्य के फोकस को उजागर किया। उन्होंने प्रभावी शासन एवं रणनीतिक योजना के आधार पर उत्तर प्रदेश को दीर्घकालिक, स्केलेबल विकास के लिए एक सशक्त मंच के रूप में प्रस्तुत किया।
डॉ0 राजू ने खाद्य प्रसंस्करण, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी), मत्स्य पालन तथा विरासत-आधारित पर्यटन में उच्च संभावनाओं को बताते हुए निवेशकों से बहु-जनपद, हब-एंड-स्पोक मॉडल अपनाने का आह्वान किया। भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य होने के नाते, उत्तर प्रदेश व्यापक बाजार आकार के साथ-साथ मत्स्य पालन क्षेत्र में उल्लेखनीय विस्तार क्षमता एवं एकीकृत फूड पार्क मॉडलों के अवसर प्रदान करता है।
क्षेत्र-विशिष्ट संवाद एवं निवेश प्रस्ताव रणनीतिक संवाद के दौरान विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिनिधियों ने अपनी व्यावसायिक योजनाएं एवं विस्तार दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। इन चर्चाओं में नवाचार-आधारित उद्यमों को बहु-क्षेत्रीय समर्थन देने की राज्य की प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई।
एसएएसएमओएस (SASMOS) के सीएफओ राजेश शर्मा, जो एयरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।इन्वेस्ट यूपी अधिकारियों ने राज्य की रक्षा एवं एयरोस्पेस नीति के साथ समन्वय को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर के अंतर्गत समग्र सुविधा का आश्वासन दिया।
एडीईसीसीओ (ADECCO) के कंट्री मैनेजर सुनील चेम्मनकोटिल ने कार्यबल एवं टैलेंट प्रबंधन सेवाओं में वैश्विक नेतृत्व प्रस्तुत किया। इन्वेस्ट यूपी अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश जीसीसी नीति तथा कौशल कनेक्ट सेल की जानकारी साझा की, जो कौशल विकास एवं रोजगार सृजन को सुदृढ़ बनाता है।
जेनफोल्ड सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज के निदेशक अरुण दुबे ने बायो-मैन्युफैक्चरिंग समाधान प्रस्तुत किए। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने राज्य की बायोप्लास्टिक, बायो-एनर्जी एवं ग्रीन हाइड्रोजन नीतियों के अंतर्गत सतत औद्योगिक विकास के अवसरों को रेखांकित किया।
पॉल जॉन रिसॉर्ट्स एंड होटल्स के कार्यकारी निदेशक शेली थायिल ने उत्तर प्रदेश में 2–3 लक्ज़री आतिथ्य परियोजनाओं के विकास का प्रस्ताव रखा। इन्वेस्ट यूपी ने उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अंतर्गत आतिथ्य क्षेत्र में निवेश अवसरों पर प्रकाश डाला।
क्लेवर्क्स स्पेसेज़ के संस्थापक अभिजीत शशिधर ने नवोन्मेषी वर्क-स्पेस समाधानों को प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने अनुमोदन, नीति मार्गदर्शन एवं निवेश समर्थन सहित समग्र सुविधा का आश्वासन दिया, विशेष रूप से जीसीसी नीति के अंतर्गत उपलब्ध अवसरों पर बल दिया।
एएएफ अमेरिकन एयर फिल्टर्स (डाइकिन) के सीओओ शैलेश निगम ने उन्नत एयर फिल्टरेशन समाधानों पर प्रकाश डाला और उत्तर प्रदेश में निवेश विस्तार में रुचि व्यक्त की। इन्वेस्ट यूपी ने उत्तर प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग नीति के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कंगारू केयर वीमेन एंड चाइल्ड हॉस्पिटल्स के संस्थापक एवं सीईओ डॉ0 शेखर सुब्बैया ने रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य समाधानों पर अपने विचार साझा किए तथा उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर एवं नोएडा में अपने केंद्र स्थापित करने की योजना बताई। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने सुदृढ़ नीतिगत समर्थन एवं सुविधा ढांचे के माध्यम से स्वास्थ्य उद्यमों को प्रोत्साहन देने की राज्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
इंडिजीन के सीएफओ सुहास प्रभु ने कंपनी के स्वास्थ्य समाधान एवं डिजिटल परिवर्तन क्षमताओं को प्रस्तुत किया। इन्वेस्ट यूपी ने निवेश अनुमोदन, नीति मार्गदर्शन एवं परिचालन सहयोग के माध्यम से समर्थन का आश्वासन देते हुए जीसीसी नीति के अवसरों को रेखांकित किया।
इंडिया1 एटीएम के सीईओ कुमार कृष्णन ने डिजिटल वित्तीय अवस्थापना को सुदृढ़ करने में कंपनी की भूमिका प्रस्तुत की। इन्वेस्ट यूपी ने फिनटेक एवं वित्तीय समावेशन आधारित उद्यमों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके पूर्व इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश की आर्थिक बुनियाद एवं सुधार एजेंडा का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया।
इसमें राज्य को भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रस्तुत करते हुए ₹30.8 ट्रिलियन (वित्तीय वर्ष 2025–26) के सकल राज्य घरेलू उत्पाद, 13.2 प्रतिशत की विकास दर तथा राष्ट्रीय जीडीपी में 9.2 प्रतिशत योगदान को रेखांकित किया गया। राज्य की व्यापक अवस्थापना, राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा समर्पित फ्रेट कॉरिडोर को लॉजिस्टिक्स एवं औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रमुख आधार बताया गया।
प्रस्तुतीकरण में निवेश मित्र के माध्यम से लागू ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों को भी रेखांकित किया गया, जिसके अंतर्गत सिंगल विंडो प्रणाली द्वारा लगभग 21 लाख आवेदनों का निस्तारण किया गया है और 97 प्रतिशत उपयोगकर्ता संतुष्टि दर्ज की गई है। प्रतिनिधिमंडल को निवेश मित्र 3.0 के संबंध में भी अवगत कराया गया, जिसके माध्यम से एकीकृत डिजिटल प्रक्रियाओं, एआई-सक्षम सहयोग तथा अनुपालन आवश्यकताओं में कमी के जरिये अनुमोदनों को और अधिक सरल किया जाएगा।
डब्लूएमजी सीएक्सओ प्रतिनिधिमंडल में कई क्षेत्रों की विविध कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे, सभी ने उत्तर प्रदेश में मजबूत निवेश रुचि व्यक्त की। रैपिडो, बीसीएल इंडिया, मेडिबिंब लाइफ साइंसेज, एगकेन साइंसेज एंड सर्विसेज प्राइवेट सहित प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि। लिमिटेड, इंडिया हेल्थ लिंक प्रा. लिमिटेड, अविन्या इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक पार्क प्रा. लिमिटेड, ओपनक्वेस्ट टेक प्रा. लिमिटेड, एथर एनर्जी लिमिटेड, नंदस फूड प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड, निंजाकार्ट प्रा. लिमिटेड, साक्षी स्टील्स, पूर्वांकरा ग्रुप, मचानी ग्रुप और डब्लूएमजी ग्रुप ने राज्य के नीति ढांचे और बुनियादी ढांचे की ताकत के अनुरूप क्षेत्र-विशिष्ट अवसरों की खोज की।
इन्वेस्ट यूपी ने वैश्विक उद्योग नेतृत्व के साथ स्थायी साझेदारियां विकसित करते हुए निर्बाध व्यावसायिक संचालन को सक्षम बनाने के प्रति उत्तर प्रदेश की रणनीतिक प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। डब्ल्यूएमजी सीएक्सओ प्रतिनिधिमंडल के साथ यह समर्पित संवाद राज्य के सक्रिय निवेशक संबंध प्रबंधन तथा विविध क्षेत्रों में इंवेस्टमेंट इंटेंट को सुदृढ़ क्रियान्वयन में परिवर्तित करने के दृढ़ संकल्प को प्रतिबिंबित करता है।
What's Your Reaction?
