श्रद्धालुओं के लिए सरकार की नई पहल, अब इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की कर सकेंगे यात्रा

श्रद्धालुओं के लिए सरकार की नई पहल, अब इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की कर सकेंगे यात्रा

Apr 23, 2025 - 13:44
 0  6
श्रद्धालुओं के लिए सरकार की नई पहल, अब इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की कर सकेंगे यात्रा

By:- Amitabh Chaubey

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- धार्मिक स्थलों के लिए योगी सरकार इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाने जा रही है जिससे "श्रद्धालुओं" को बड़ी सहूलियत होगी। आप को बता दे योगी सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की यात्रा कराएगी।  जिस में काशी, प्रयागराज,अयोध्या और सोनभद्र का सफर इलेक्ट्रिक एसी बसों से कराएगी।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि प्रयागराज रीजन और अयोध्या रीजन से वाराणसी और सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए पांच चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसमे 4 वाराणसी कैंट डिपो के वर्कशॉप और एक चार्जिंग स्टेशन सोनभद्र में होगा। इसे एक महीने के भीतर तैयार कराया जाना है,जिससे प्रयागराज और अयोध्या से वाराणसी तथा सोनभद्र आने-जाने वाली बसें चार्ज हो सकें और वापस गंतव्य तक जा सकें।

आगे उन्होंने बताया कि चार्जिंग स्टेशन पर एक बस आधे घंटे में फुल चार्ज हो जायेगी। बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगी। ए.सी. इलेक्ट्रिक बस में करीब 28 लोग बैठ सकते हैं। बसों में सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस सिस्टम के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की भी सुविधा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow