हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 4.6 करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 4.6 करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- संस्कृति विभाग द्वारा ‘आजादी का अमृत काल’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान-2025 को जनसहभागिता के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, आगामी 8 अगस्त 2025 को राजधानी लखनऊ स्थित काकोरी शहीद स्मारक परिसर में एक राज्य स्तरीय समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दो महत्वपूर्ण उद्देश्य समाहित करता है - पहला, काकोरी शहीदों की शताब्दी वर्ष की स्मृति का समापन और दूसरा, ‘हर घर तिरंगा’ के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन का उत्सव।
यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व, चेतना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवक, एनसीसी, एनएसएस एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस भव्य आयोजन में प्रदेश भर से जनसामान्य की सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया है, ताकि यह केवल सरकारी आयोजन न रहकर एक जन आंदोलन का स्वरूप ले सके।
समारोह की प्रमुख गतिविधियों में काकोरी शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री व मंत्री के प्रेरणादायक भाषण, तिरंगा रैली, देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण और सभी जनपदों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण शामिल हैं। इसके साथ-साथ सैनिकों एवं सुरक्षाबलों को तिरंगा राखी बांधने का भावनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
हर घर तिरंगा अभियान 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक राज्यव्यापी स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के हृदय में तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को और अधिक सशक्त बनाना है। इस वर्ष राज्य में 4.6 करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हुए, विद्यालयों और महाविद्यालयों में तिरंगा रंगोली, निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद, अमृत कलश यात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 02-06 अगस्त, 2025 तक शहीद स्मारक, काकोरी बाजनगर, लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन विषयान्तर्गत आधारित वॉल पेटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ 02 अगस्त, 2025 को हुआ था तथा कार्यशाला आज 06 अगस्त, 2025 को सकुशल सम्पन्न हुई।
वॉल पेटिंग का कार्य काकोरी स्मारक स्थित प्रदर्शनी हॉल के पीछे रेलवे लाइन की ओर कराया गया है, जिससे उस रूट से चलने वाली ट्रेनों के मुसाफिरों को काकोरी ट्रेन एक्शन स्मारक स्थल पर चित्रों का अवलोकन कर आजादी के महानायकों एवं काकोरी ट्रेन एक्शन से अवगत हो सकें।
What's Your Reaction?






