अटल जी की सौवीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर अटल स्मृति सम्मान 2024 अजय शेखर को
अटल उपवन ट्रस्ट कैथी में सम्मानित होंगे साहित्यकार
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र ।
अटल उपवन ट्रस्ट कैथी के अध्यक्ष बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने सोमवार को बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौवीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर अटल उपवन कैथी में 24 दिसंबर मंगलवार , को 12 से 2बजे तक कार्यक्रम होगा । इसमें
प्रथम अटल सम्मान 2024 प्रख्यात साहित्यकार अजय शेखर को
प्रदान किया जाएगा । इसके साथ अन्य विद्वान सम्मानित किए जाएंगे ।
सम्मानित होने वालों में
लोकसाहित्य के नक्षत्र डॉ अर्जुनदास केसरी , कथा शिल्पी उपन्यासकार असुविधा के संपादक रामनाथ शिवेंद्र , प्रसिद्ध गीतकार जगदीश पंथी , प्रख्यात ओज के कवि कमलेश राजहंस , किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य , राज्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत ओमप्रकाश त्रिपाठी तथा डॉ लवकुश प्रजापति शामिल हैं । समारोह की अध्यक्षता अजय शेखर और संचालन पत्रकार / प्राध्यापक ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज भोलानाथ मिश्र करेंगे ।
श्री चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि दिलीप पटेल,
क्षेत्रीय अध्यक्ष काशीक्षेत्र रहेंगे । इस अवसर पर
सदर विधायक भूपेश चौबे
समेत जनपद के गणमान्य जनो को आमंत्रित किया गया है ।
What's Your Reaction?