एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दो दिवसीय आनंद मेले का आयोजन 28, 29दिसम्बर को

Dec 23, 2024 - 17:42
 0  11
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दो दिवसीय  आनंद मेले का आयोजन 28, 29दिसम्बर को

फूड , गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक, फैंसी आइटम, कपड़े, हस्तकला के स्टॉल्स 

कला,शिल्प,विज्ञान प्रदर्शनियों सहित रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र 

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र/शक्तिनगर

एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दिनांक 28 एवं 29.12.2024 को आनंद मेले का भव्य आयोजन होने जा रहा है I आनंद मेला-2024 में एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर स्थित वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन स्कूल, टाइनी टोट्स स्कूल, कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं, तथा संत जोसेफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। 

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली परिसर में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कला, शिल्प, विज्ञान की अनुपम प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया जाएगा। आनंद मेले में वनिता समाज की सदस्याओं एवं आस-पास के विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल्स, गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक, फैंसी आइटम, कपड़े, हस्तकला आदि के स्टॉल्स लगाए जाएँगे। 

आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वनिता समाज द्वारा जनता को लकी ड्रॉ कूपन भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे कई भाग्यशाली विजेताओं को कई आकर्षक और कीमती उपहार दिये जाएँगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow