विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज में पुरातन छात्रा समागम

Dec 21, 2024 - 18:55
 0  14
विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज में पुरातन छात्रा समागम

हुआ विचारो का आदान-प्रदान व पूर्व के छात्र जीवन के संस्मरण

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र।

 विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज में शनिवार को पुरातन छात्राओं का समागम समारोह बडे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह व मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् छात्राओं ने गीत, नृत्य, आदि की शानदार प्रस्तुति कर अध्यापको एवं छात्राओं को तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। पुरातन छात्रा नेहा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महाविद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति पर विशेष बल दिया जाता है। महाविद्यालय के शिक्षा और संस्कार के कारण ही आज मै बी०पी०एस०सी० की परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी पाने में सफल रही कार्यक्रम में कीर्ति पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महाविद्यालय के शिक्षको से प्राप्त शिक्षा से आज हमे गौरव की अनुभूति होती है। पुरातन छात्रा सुमन मौर्या ने कहा की यहा के अनुशासन से मिली सीख ने ही आज मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है कि मै महाविद्यालय की जितनी तारीफ करू कम है आज के इस युम में महाविद्यालय गुरू शिष्य के बीच संस्कारो को संजोये हुए है गौरव की बात है। इस प्रकार अनेक छात्राओं ने अपने विचारो का आदान-प्रदान उक्त कार्यक्रम मे किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचाया ने सभी पुरातन छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने कहा की पुरातन छात्र सम्मेलन पूर्व छात्राओं के बीच साझा करने का एक मौका होता है इस तरह के कार्यक्रमो में पूर्व छात्र अपने छात्र जीवन से जुड़ी बाते साझा करते है और मौजूदा छात्रो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है। डॉ० मालती शुक्ला, डॉ० अनुग्रह सिंह, डॉ० अरूणेन्द संदल, विनीता केशरी, पंकज सिंह, अनीष सिंह, कीर्ति व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें। संचालन डॉ० अनिश सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow