एनटीपीसी सिंगरौली ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर भव्य खेल कार्यक्रम का आयोजन किया

Sep 3, 2025 - 12:37
 0  12
एनटीपीसी सिंगरौली ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर भव्य खेल कार्यक्रम का आयोजन किया
National sports Day celebration

एनटीपीसी सिंगरौली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिखाई स्थानीय खेल प्रेमियों ने अपनी कौशल क्षमता

अमरेश मिश्र 

हिन्द भास्कर, सोनभद्र 

एनटीपीसी सिंगरौली ने 1 सितंबर 2025 की शाम, शक्तिनगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हॉकी के (जादुगर) महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में एक वृहद खेल कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

इस आयोजन में एनटीपीसी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़, स्पीड वॉक, रिले रेस (4×100 मी.), 50 मीटर दौड़, नींबू दौड़, शॉट पुट, बोरी दौड़, बॉल आउट, थ्रो बॉल और रस्साकशी जैसे अनेक फील्ड इवेंट्स और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिला।

परियोजना प्रमुख संदीप नाइक ने अपने संबोधन में कहा, “मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित यह खेल आयोजन न सिर्फ़ एक श्रद्धांजलि है, बल्कि हमारे संगठन की उस संस्कृति का भी प्रतीक है जिसमें स्वास्थ्य, खेल भावना और सहभागिता को सर्वोपरि माना जाता है। एनटीपीसी सिंगरौली एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण कर रहा है जहाँ ऊर्जा केवल उत्पादन में नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी के जीवन में भी परिलक्षित होती है।”

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), जोसेफ बास्टियन ने कहा, “एनटीपीसी सिंगरौली हमेशा से टीम भावना और कर्मचारियों की सहभागिता को प्रोत्साहित करता आया है। आज के इस सफल आयोजन ने इस सोच को और भी मजबूती दी है।”

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वनीता समाज की अध्यक्षा प्रज्ञा नायक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही, स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा पूर्व में जारी सूची के अनुसार 45-दिनीय वॉकिंग/रनिंग चैलेंज के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन, यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow