जैन बन्धुओ ने धूमधाम से मनाई भगवान महावीर स्वामी की जयंती

Apr 10, 2025 - 22:02
 0  7
जैन बन्धुओ ने धूमधाम से मनाई  भगवान महावीर स्वामी  की जयंती

हिन्द भास्कर 

सोनभद्र

 जनपद के रॉबर्ट्सगंज नगर मे बृहस्पतिवार को भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती का कार्यक्रम नगर के जैन बंधुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन साधना भवन में पूजन आरती के पश्चात बच्चों की णमोकार मंत्र प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जैन समाज के वरिष्ठ हर्ष अग्रवाल ने कहा कि भगवान महावीर का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि को हुआ था। उन्होंने मोह माया को त्याग कर सन्यासी जीवन अपनाया और 12 वर्ष की कठोर तपस्या के बाद उन्हें कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई। उन्होंने जैन धर्म में पांच महाव्रत के पालन की शिक्षा दी और जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर थे। 

रामेश्वर दास जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महावीर के सत्य के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बन सकता है। यही आज की हम सबके लिए एक प्रेरणा है और भगवान महावीर के लिए यह सच्ची श्रद्धा होगी। कार्यक्रम के अंत में जैन समाज के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने सभी जैन बंधुओं एवं समाज के उपस्थित अन्य लोगों को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। महावीर जयंती के उपलक्ष में आज जैन साधना भवन में 11000 महामंत्र का जप किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मराज जैन, पवन जैन, अमित जैन, जोगीराम जैन, प्रिंस जैन, रवि जैन, अनिल जैन, सुबोध जैन, जितेंद्र प्रिंस, हेमंत, पुष्प जैन, रितू, रीना, उषा, निर्मला आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow