Sonbhadra News: एनटीपीसी सिंगरौली में कमिश्नर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वाराणसी का हुआ दौरा
हायर पेंशन योजना के लाभों और ईपीएस 95 की प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा
सोनभद्र ब्यूरो
एनटीपीसी सिंगरौली में एक महत्वपूर्ण बैठक में नीरज श्रीवास्तव कमिश्नर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, वाराणसी ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इस बैठक में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ "हायर पेंशन" और "ईपीएस 95" से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया और विभिन्न रिकॉर्ड्स का विस्तृत निरीक्षण भी किया गया।
नीरज श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि ईपीएफओ द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं की प्रासंगिकता और लाभ को अधिकतम करने के लिए एनटीपीसी और अन्य संस्थानों के साथ सामंजस्यपूर्ण संवाद और निरीक्षण आवश्यक है। उन्होंने "हायर पेंशन" योजना के लाभों और "ईपीएस 95" की प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा की, जो पेंशनभोगियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस बैठक में एनटीपीसी के उच्च अधिकारियों ने श्रीवास्तव के समक्ष मौजूदा पेंशन योजनाओं और भविष्य निधि से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा, बैठक में कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों के रिकॉर्ड्स की समीक्षा भी की गई, ताकि पेंशन योजनाओं की सही और पारदर्शी तरीके से कार्यान्वयन की जा सके।
बैठक के अंत में राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने सम्बोधन में नीरज श्रीवास्तव द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर उनकी अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन की सराहना की और कहा की इस बैठक ने दोनों पक्षों के बीच सहयोग और समझ को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे पेंशन लाभार्थियों को भविष्य में बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।
कार्यक्रम में ईपीएफओ वाराणसी से श्याम बिहारी, इन्फोर्समेंट ऑफिसर, रवीन्द्र सिंह पटेल, इन्फोर्समेंट ऑफिसर, नील कमल, सेक्शन सुपरिंटेन्डेन्ट, रमणीक तिवारी, सीनियर सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट व एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?