एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डस्टबिन वितरण किया

हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भारत सरकार के "स्वच्छ भारत अभियान" के अंतर्गत “डोर टू डोर स्वच्छता अभियान” के तहत दिनांक 10 अप्रैल 2025 को सेक्टर सेकेंड सी पार्क, एनटीपीसी टाउनशिप में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टाउनशिप के स्वच्छता मित्रों को गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए हरे और नीले रंग के डस्टबिन वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य घर-घर स्वच्छता को बढ़ावा देना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाना है। राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी सिंगरौली) ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, “स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कार है। हमें जागरूक होकर इसमें भाग लेना चाहिए ताकि हम एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।”
जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने कहा, “हम सभी को स्वच्छता अभियान को केवल सरकारी योजना नहीं मानना चाहिए, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या और आदतों का हिस्सा बनाने का अथक प्रयास करना चाहिए। तभी इसका वास्तविक प्रभाव हमारे समाज एवं वातावरण में दिखाई देगा।”
इस अवसर पर रश्मि रंजन मोहंती, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डी. सी. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (सिविल अनुरक्षण विभाग), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), रजत गर्ग, उप महाप्रबंधक (टाउनशिप इलेक्ट्रिकल), डॉ. ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन), अंजना भारद्वाज, वरिष्ठ प्रबन्धक (रसायन एवं बिजनेस एक्सिलेन्स) एवं एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन एवं कार्यान्वयन नगर प्रशासन विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा इसका उद्देश्य परियोजना में न केवल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।
What's Your Reaction?






