एनसीएल खड़िया क्षेत्र ने “यंग अचीवर्स टॉक” का किया आयोजन

आईएएस जागृति अवस्थी ने युवाओं को ‘समय प्रबंधन से सफलता’ का दिया मंत्र
हिन्द भास्कर, सोनभद्र।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)के खड़िया क्षेत्र में शनिवार को ‘यंग अचीवर्स टॉक” श्रृंखला के अंतर्गत प्ररणादायी सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईएएस जागृति अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र एवं यूपीएससी 2020 की टॉपर (ऑल इंडिया रैंक 2)बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला का हिस्सा था।
इस अवसर पर 250 से अधिक छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने सुश्री अवस्थी की असाधारण जीवन यात्रा से गहरी प्रेरणा ली।छात्रों को संतुलित दिनचर्या अपनाने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि “थकान कभी प्रतिभा का मार्ग नहीं बनती, पढ़ाई के साथ विश्राम और मनोरंजन भी उतना ही ज़रूरी है। अपने व्याख्यान द्वारा जागृति अवस्थी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन के साथ अपने सपनों की राह पर आगे बढ़ने की नई ऊर्जा प्रदान की।
सत्र के दौरान छात्रों ने यूपीएससी तैयारी, तनाव प्रबंधन और करियर विकल्प जैसे विषयों पर सवाल पूछे, जिसके तारतम्य में सुश्री अवस्थी ने सरल और स्पष्ट उत्तर से उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया इस संवाद से विद्यार्थियों को व्यावहारिक मार्गदर्शन और गहरी प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर एनसीएल खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक के.डी. जैन ने कहा कि ऐसे प्रेरणादायी सत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समय प्रबंधन केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है।”
कार्यक्रम में डीएवी खड़िया की प्राचार्या एवं एआरओ डीएवी ईस्ट ज़ोन डी, संध्या पांडे ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।
गौरतलब है कि कोल इंडिया स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं निरंतर प्रेरक व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं जो विद्यार्थियों के लिए सफलता का रोडमैप तैयार करने के साथ उन्हें राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में संवार भी रही हैं।
What's Your Reaction?






