साप्ताहिक राशिफल दिनांक 23 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2824

Dec 22, 2024 - 23:57
 0  2
साप्ताहिक राशिफल दिनांक 23 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2824

 क्या कहते हैं - आपके ग्रह

23 से 29 दिसम्बर 2024

 पहले इस सप्ताह ग्रहों का गोचर ।

सूर्य धनु राशि में।

 चंद्रमा कन्या राशि में।

  25 को आधीरात बाद 1.51 से तुला राशि में । 

27 को दोपहर 1.57 मिनट से वृश्चिक राशि में ।

29 को रात्रि 11.22 से धनु राशि में ।

 मंगल कर्क राशि में वक्री ।

 बुध वृश्चिक में ।

 बृहस्पति वृष राशि में वक्री ।

 शुक्र मकर राशि में , 28 को रात्रि 11.48 से कुंभ में ।

 शनि कुंभ राशि में ।

राहु मीन में और केतु कन्या राशि में।

   जानते हैं , आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा ।

1- मेष राशि 

मेष राशि वालों का अनुकूल समय पहले से ही चल रहा है । 

 यह स्थिति शुक्रवार दोपहर 

 तक रहेगी । रुके हुए काम पूरे होने से प्रसन्नता बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय में प्रगति से मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इन दिनों में आपको समय का पूरा सदुपयोग करना चाहिए। जीवन साथी के कार्य व्यवसाय में वृद्धि होगी । लेकिन उदर कष्ट बढ़ सकता है ।

   परंतु शुक्रवार दोपहर बाद से मन में अज्ञात भय उत्पन्न हो सकता है । इस दौरान कुछ बेचैनी रहेगी । यात्रा में सावधानी बरतें । समय पर कार्य नहीं होने से क्रोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । आवश्यक कामों को धैर्य से पूरा करें । यह स्थिति रविवार तक रहेगी ।

            मंगल कवच का पाठ और हनुमान जी की आराधना करें । लाभ होगा ।

2- वृष राशि 

  वृष राशि वालों के लिए सप्ताह का अधिकांश समय पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में व्यतीत होगा।

अपने और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । भविष्य के कार्यों के प्रति मन में आशंका की स्थिति रहेगी। पहले दो दिन तक जरूरी काम को थोड़ा रोक कर रखें ।

आपकी यात्रा व्यस्तता भरी रहेगी।

     खानपान और सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी। क्योंकि समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।

     बुधवार से आगे रविवार तक आपका समय अनुकूल और मन के अनुसार शुरू हो रहा है। महत्वपूर्ण कार्यों से सम्बंधित अच्छे समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । समय का सदुपयोग कर आवश्यक कार्य को पूरा कर लें । आय में वृद्धि होगी और लोगों का सहयोग भी मिलेगा ।

  लाभ के लिए मां दुर्गा की आराधना करें।

3- मिथुन राशि

इस राशि के लोगों का समय पहले दिन से ही कुछ प्रतिकूल प्रभाव दिखाएगा । मान-प्रतिष्ठा की चिंता बढ़ेगी ।

    शुक्रवार दोपहर तक का समय धैर्यपूर्वक व्यतीत करें । भारी भोजन से दूर रहें। योग आदि करके स्वस्थ रहें। प्रकृति के बीच रहें। तनाव की स्थिति नहीं होने दें।

निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें।

   अधिक चतुराई से किए गए कार्य में हानि भी हो सकती है। सेहत के प्रति भी सावधान रहें। मन में अज्ञात भय उत्पन्न हो सकता है । थोड़ा धैर्य रखें ।

    शुक्रवार दोपहर बाद से समय आपके लिए बेहतर रहेगा । कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा । मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी । पुराने मामलों का समाधान होगा । कार्य व्यवसाय में सफलता का समय रहेगा ।

   लाभ के लिए गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

4- कर्क राशि 

    कर्क राशि वालों के लिए समय मिला जुला रहेगा । पहले दो दिन यानि मंगलवार तक का समय आपके लिए बेहतर रहेगा।

तनावमुक्त रहेंगे और अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार में वृद्धि भी होगी।

आपकी जिम्मेदारियों के साथ प्रभाव भी बढ़ेगा ।

 इस दौरान आप कुछ नया करना चाहेंगे ।

अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए समय का भरपूर सदुपयोग आवश्यक होगा ।

   बुधवार से रविवार तक परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करते समय थोड़ा सावधानी बरतें।

  लोगों से तालमेल जरूरी होगा । मंगल ग्रह गोचर में आपकी राशि पर हैं । इसलिए आवेश और क्रोध पर नियंत्रण रखें ।

 इस दौरान कुछ बेचैनी बढ़ सकती है । मन में भविष्य को लेकर अज्ञात भय बना रहेगा।

इसके बावजूद यात्रा में कुछ लाभ भी होगा और अच्छे समचार मिलेंगे । पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा ।

   लाभ के लिए भगवान शिव की आराधना करें।

5- सिंह राशि

       सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह का समय मिलाजुला रहेगा।

पहले दो दिन तक का समय कुछ परेशानियों वाला हो सकता है । लोगों से अच्छा व्यवहार बना कर रखें साथ ही खान-पान में मौसम का ध्यान रखना जरूरी होगा ।

    बुधवार से शुक्रवार को दोपहर के बीच नौकरीपेशा और व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय प्रगति का है । परिस्थितियाँ आपके पक्ष में हैं , अतः इसका सदुपयोग करें ।

  नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर अवसर रहेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। और प्रसन्नता बढ़ेगी। 

         लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद से रविवार तक सेहत के प्रति भी थोड़ा सावधान रहें । बेचैनी अधिक हो सकती है । उदर कष्ट बढ़ सकता है । अधिक निवेश करने से बचें नुकसान हो सकता है ।

    लाभ के लिए सूर्य देव और भगवान विष्णु की आराधना करें।

6- कन्या राशि

 कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा । पहले दो दिन तक का समय आपको आराम देगा। परिवार में शुभ कार्यों से जुड़ी योजनाएं बनेंगी। समय अच्छा रहेगा । इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। काम में रुचि बढ़ेगी और नए लोगों से मित्रता भी होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। 

दैवी कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा, इसलिए समय का सदुपयोग करें और लंबित कार्यों को पूरा करें।

इसके बाद यानि बुधवार से शुक्रवार को दोपहर के बीच खर्च में मामूली बढ़ोतरी होगी। मन थोड़ा उदास रह सकता है । यात्रा करते समय सावधान रहें।

बातचीत और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें ।

    शुक्रवार को दोपहर बाद से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और मन प्रसन्न रहेगा । ऐसा समय रविवार तक रहेगा । रुके हुए कार्यों को पूरा कर लें ।

  समय व्यस्तता भरा रहने वाला है। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ।

भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। लाभ होगा ।

7- तुला राशि

     तुला राशि वालों के लिए सप्ताह का अधिकांश समय मिला जुला रहेगा ।

पहले दो दिन के बीच का समय थोड़ा विपरीत रहेगा अपना पैसा सोच-समझकर खर्च करें । सेहत पर ध्यान दें। पैरों में दर्द हो सकता है। यात्रा में सावधानी बरतें ।

परिश्रम के अनुरूप परिणाम कम मिलेगा , लेकिन धैर्य रखें ।

    बुधवार से शुक्रवार को दोपहर तक का दिन उत्तम रहेगा । परिवार के बीच समय व्यतीत होगा , और बेहतर महसूस करेंगे ।

 इस बीच पुरानी परेशानी दूर होंगी और लाभ भी होने लगेगा। छोटा निवेश लाभदायक हो सकता है। आप जहां भी काम करेंगे, वहां लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। 

        शुक्रवार दोपहर बाद से आपके लिए अच्छा व्यवहार बनाए रखना और स्वस्थ आहार लेना आवश्यक होगा । इसके बावजूद समय अनुकूल रहेगा । कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा ।

        शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की आराधना करें और खीर का प्रसाद चढ़ाएं ।

8- वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को आलस्य और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए पहले दो दिन तक महत्वपूर्ण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए।

 क्योंकि यह आपके लिए अच्छा समय है। नया काम शुरू कर सकते हैं । जो आपके लिए अनुकूल रहेगा। बाहर के लोगों से भी संपर्क बढ़ेगा।

   बुधवार से शुक्रवार को दोपहर के बीच लम्बी यात्रा में और धन खर्च करने में सावधानी बरतें । समय पर भोजन करें। इस बीच सफलता के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ सकती है।

   लेकिन शुक्रवार दोपहर के बाद से रविवार तक समय आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद रहने से प्रसन्नता बढ़ेगी ।

   मौसम के अनुसार सुपाच्य भोजन उचित रहेगा । अधिकतम समय आराम में बीतेगा ।

लाभ के लिए हनुमान जी की आराधना करें।

9- धनु राशि 

       पहले दिन से ही आपका समय अच्छा जा रहा है । ऐसा शुक्रवार की दोपहर तक रहेगा ।

 जरूरी काम जल्दबाजी में नहीं करें । इस दौरान परिस्थितियां आपके लिए अच्छी रहेंगी । नौकरी पेशा और व्यवसायियों को कार्य व्यवसाय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । मित्रों से भी सहयोग और अच्छी सलाह मिलेगी । 

 किसी नए कार्य की योजना बन सकती है। अच्छे और मिलनसार लोगों से मुलाकात होगी।

 लेकिन शुक्रवार दोपहर से रविवार के बीच यात्रा करते समय कुछ सावधानी बरतें । कड़ी मेहनत के बावजूद काम समय पर नहीं होने से तनाव बढ़ेगा । अतः धैर्य आवश्यक होगा ।

अधिक व्यय से बचें ।

    भगवान विष्णु की आराधना करना लाभकारी रहेगा।

10- मकर राशि

इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह का प्रारंभिक भाग काफी मेहनत भरा रहेगा।

    पहले दो दिन तक के समय में परिस्थितियाँ आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं हैं। नए काम में जल्दबाजी न करें। यात्रा करते समय सावधान रहें। सेहत पर ध्यान दें। भ्रम, क्रोध और चिड़चिड़ेपन से दूर रहें।

  बुधवार से रविवार तक पूरा समय मन के अनुकूल रहने से पारिवारिक सुख के साथ- साथ , कार्य व्यवसाय में भी अनुकूल वृद्धि होगी। लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। आर्थिक रूप से भी लाभ होगा । समय का सदुपयोग आवश्यक रहेगा ।

राजनीति से जुड़े लोगों के लिए लाभ का समय है ।

 आपके लिए भगवान शिव की आराधना लाभदायी रहेगी।

11- कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार से शुक्रवार को दोपहर तक के बीच दिनचर्या को संतुलित रखना होगा । अधिक प्रयास से ही परिस्थितियां आपके पक्ष में रह सकती हैं। धन अधिक व्यय होगा । निवेश में सावधानी बरतें ।

    समय थोड़ा प्रतिकूल प्रभाव दिखाएगा। सेहत पर ध्यान दें। जरूरत हो तो योग और अध्यात्म का सहारा लें। यात्रा के दौरान ख़र्चों में सावधानी जरूरी होगा । क्रोध और भ्रम से बचें।

आवश्यक कामों को धैर्य पूर्वक करें ।

    शुक्रवार दोपहर बाद से आपका समय अनुकूल रहेगा। रूके हुए कार्य तेजी के साथ सम्पन्न होंगे । आपका सम्मान भी बढ़ेगा। कार्य व्यापार में मनोवांछित परिणाम मिलेंगे ।

बाहरी सम्बन्धों से लाभ होगा ।

      भगवान शिव की आराधना करें।

12- मीन राशि

 मीन राशि वालों के लिए समय अनुकूल चल रहा है। लाभ का समय पहले दो दिन तक रहेगा।

 इस दौरान व्यापार या नौकरीपेशा जातकों को कर्मचारियों पर विश्वास बनाए रखना चाहिए। आप अपनी मेहनत और व्यक्तित्व के बल पर सफल भी होंगे। अत्यधिक भावुकता से बचें। सुख के साधनों में धन खर्च हो सकता है।

बाहरी संपर्क लाभदायक और अनुकूल रहेंगे। दैव कृपा से परिवार में शुभ कार्यों की योजना बनेगी।

यह समय कार्य व्यापार में भी लाभकारी सिद्ध होगा । 

प्रतिष्ठा बढ़ेगी । समय का सदुपयोग करें ।

  बुधवार से रविवार तक के बीच किसी पर भी हद से ज्यादा भरोसा करने से पहले धैर्य रखें। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। मन में कार्य की सफलता के प्रति संदेह बना रहेगा ।

जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आवश्यक कामों में सावधानी बरतें ।

समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।

अधिक निवेश सोच समझ कर करें ।

     भगवान विष्णु की आराधना करना लाभकारी रहेगा ।

 अगला साप्ताहिक राशिफल।

30 दिसम्बर को ।

तब तक स्वस्थ रहिए - सुरक्षित रहिए ।

शुभम् भवतु ।

डॉ. ए. के. पाण्डेय

 पुणे - 7574885030

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow