अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया डॉ.राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र ।
सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा मंगलवार को अध्यक्ष पूनम सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि अपार जनपद न्यायाधीश अमित वीर सिंह व अन्य न्यायाधीश के साथ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माला अर्पण कर जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया ! सभागार में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष पूनम सिंह एड ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की सफलता के पीछे नियमों का कठोरता से पालन तथा कानून का सम्मान करना प्रमुख था।
पूनम सिंह एड. ने कहा कि बार और बैंच एक रथ के दो पहिये हैं। एक पहिया छोटा और दूसरा बड़ा होगा तो उससे जनता को न्याय नहीं मिल सकता। बार और बैंच दोनों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता हरगोविंद चौबे एड ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों तथा आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अवसर पर महामंत्री राजीव सिंह गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालता पांडे भोला सिंह यादव अरुण प्रताप सिंह चंद्र प्रकाश द्विवेदी सुरेंद्र पांडे ओमप्रकाश पाठक रमेश राम पाठक महेंद्र शुक्ला अरुण मिश्रा योगेश द्विवेदी ओम कुमार अनिल पांडे अखिलेश पांडे सतीश पांडे गीता गौर सहित आदि लोग मौजूद रहे आदि लोग उपस्थित थे !
What's Your Reaction?