सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन एवं जनमानस में जागरूकता लाने के साथ कार्यक्रम का समापन

Nov 30, 2024 - 21:11
 0  34
सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन एवं जनमानस में जागरूकता लाने के साथ कार्यक्रम का समापन

सड़क सुरक्षा माह नवम्बर तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया गया

विशेष जागरूकता अभियान, जन-जन को किया गया जागरूक

हिन्द भास्कर ब्यूरो

सोनभद्र।  

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को डाला के रामलीला मैदान में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने आयोजित समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम सभी यहां कुछ सुनने व जाने के लिए आये हैं, कुछ लोग आत्मसात भी करेंगे, किन्तु जैसे ही लोग रोड पर जाते हैं गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है जिस कारण आये दिन दुर्घटना की घटना भी सुनने को मिलता रहता है, इसलिए हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि हम यातायात नियमों का पालन करें, यात्रा निर्धारित समय से 10 मिनट पहले आरंभ कर दें, जिससे कि ओवर स्पीड में गाड़ी को चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप निर्धारित समय में कार्यालय, बस व रेलवे स्टेशन व हेलीपैड पर पहुंच सकेंगें, उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के पालन हेतु विद्यालयों में बच्चों को प्रार्थना के समय बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी दी जाये, युवा वर्ग के बच्चों को हाईस्पीड में गाड़ी चलाने की विशेष रूचि रहती है, जिससे कि ज्यादातर दुर्घटनाओं में युवा वर्ग ही घायल होते हैं, इसलिए विद्यालयों में यातायात नियमों के पालन के प्रति विशेष जानकारी दी जाये, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन कदापि न चलायें, नशे की हालत में वाहन चलाने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, दुर्घटना होने पर एक पक्ष ही नहीं बल्कि दोनों पक्ष दुर्घटना के आगोश में आ जाते हैं, यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों में भी जागरूकता पैदा की जाये, जिससे लोग यातायात नियमों का पालन खुद करने के साथ ही आम जनता को भी जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा समापन कार्यक्रम के दौरान प्रवर्तन की बेहतर कार्यवाही करने पुलिस कर्मियों, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता प्रदान करने वाले लोगों को, पुलिस के कार्यों में सकारात्मक सहयोग करने वाले लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान यातायात माह के दौरान विद्यालयों में आयोजित यातायात प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अल्ट्राटेक इण्टर मीडिएट कालेज डाला के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि ओवर स्पीड गाड़िया चलाने के कारण अनेक प्रकार की दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है, भारत देश में पिछले 2 वर्ष के आंकड़े में 3 लाख 50 हजार लोगों की मृत्यु वाहन दुर्घटना के कारण हुईं है, जो मृत्यु के अन्य किसी आंकड़ों से काफी अधिक है, इससे पहले इसमें भी ज्यादातर युवा वर्ग के लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं, इसलिए शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट व शीटबेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहनों का संचालन करें। वाहन संचालन के समय क्या करें और क्या न करें के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये, क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं रांग साईड गाड़ी के संचालन के कारण होती है, इसका विशेष ध्यान देने की जरूरत है, कि लोग अपने साइड से ही वाहन का संचालन करें।

सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह,ए आर टी ओ प्रवर्तन राजेश्वर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने भी यातायात नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डाला कुलवन्ती देवी, अल्ट्राटेक के एच.आर. हेड संजीव राजपूत, ट्रैफिक निरीक्षक अविनाश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow