विन्ध्य तक्षशिला एकेडमी में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

Nov 30, 2024 - 16:12
 0  7
विन्ध्य तक्षशिला एकेडमी में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र।  

विन्ध्य तक्षशिला एकेडमी उरमौरा, राबर्ट्सगंज में शनिवार को खेल-कूद खेल-कूद का व आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजा एंव मशाल जलाकर किया गया। नर्सरी से कक्षा आठ के बच्चों के द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुयी जिसमें स्लो साइकिल रेस तथा रील रेस आदि प्रतियोगिताएं शामिल थी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी सरिता सरोज थी। उन्होने बच्चों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हेतु पुरस्कार, मेडल, तथा सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के अन्त में येलो हाउस विनर तथा ग्रीन हाउस रनर घोषित हुआ । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह, चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, कंचन श्रीवास्तव, प्रज्ञा पाण्डेय, शालिनी त्रिपाठी, चंचला मौर्या, ज्योति, मंजुला सिंह व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow