राबर्ट्सगंज नगर के लिए लाइफलाइन थी सिटी अस्पताल : ज्ञानेश्वर प्रसाद

May 15, 2025 - 23:45
 0  24
राबर्ट्सगंज नगर के लिए लाइफलाइन थी सिटी अस्पताल : ज्ञानेश्वर प्रसाद

सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव गुरूवार को पुराने अस्पताल परिसर राबर्ट्सगंज में भूख हड़ताल पर बैठे 

सोनभद्र। 

राबर्ट्सगंज नगर में सीटी अस्पताल समेत तमाम स्वास्थ्य समस्यों एवं प्रशासन के वादा खिलाफी के विरोध में सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव गुरूवार को पुराने अस्पताल परिसर राबर्ट्सगंज में भूख हड़ताल पर बैठ गये है। उन्हे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने माल्यार्पण करते हुए बैठाया । इस दौरान अजय शेखर ने कहा कि मै शासन से अनुरोध करता हॅॅॅॅू कि इस लम्बित मांग पर अविलम्ब विचार करें और जनहित में एक लाख से अधिक आवादी वाले शहर में आम जनता को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए सीटी अस्पताल खोलने की घोषणा करें साथ ही आम जनता से यह अपील है कि इस आंदोलन में अपना पूर्ण सहयोग करते हुए मानेगें नहीं, मारेगें नहीं का अनुकरण करते हुए पूर्व अमन बगावत का खुला इजहार करें साथ ही मै शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए बधाई देता हॅू कि उन्होंने जनहित के इस लड़ाई को ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को देखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी को यह कार्यभार सौप रहा हॅू। जिला अध्यक्ष रामराज गोम एवं शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा अत्यन्त मस्तिष्क रोग से पीड़ित अब भुठहड़ताल नहीं करेंगे कांग्रेस जमकर आन्दोलन करेगा पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने भूख-हड़ताल का समर्थन किया ।

24 से 27 अगस्त 2010 पुराने चिकित्सालय परिसर मे भुखहड़ताल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी ने लिखित आश्वासन दिया पुराने चिकित्सालय परिसर मे 24 घण्टे ईलाज हेतु चिकित्सक प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित फार्मासिस्ट ड्रेसर सहित आवश्यक कर्मचारी उपस्थित रहेगें अस्पताल मे पहुँचने वाले गम्भीर एवं दुघर्टनाग्रस्त मरीज चिकित्सक रेफर करेगा तो एम्बुलेंस चिकित्सालय परिसर मे उपलब्ध रहेगी शासन से नगर मे सिटी हास्पिटल की फाइल लम्बित है प्रयास कर शीघ्र सिटी हास्पिटल खुलवाया जायेगा लेकिन आज तक ऐसा ना कर शासन प्रशासन ने केवल वादाखिलाफी का काम किया है लेकिन इस बार हम जनहित की मांगों को पूरा कराकर ही दम लेगें उक्त बातें सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कही इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फरीद अहमद, पूर्व शहर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, सलीमुद्दीन, दिलकरन गिल,अवनीत सिंह, प्रांजल श्रीवास्तव शीतला पटेल समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow