ऊर्जा मंत्री की जनसभा के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने से एसडीओ, जेई हुए सस्पेंड।

Mar 26, 2025 - 23:18
Mar 27, 2025 - 08:12
 0  114
ऊर्जा मंत्री की जनसभा के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने से एसडीओ, जेई हुए सस्पेंड।

उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता हुए निलंबित, अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी, अधीक्षण अभियंता से मांगा गया स्पष्टीकरण

ऊर्जा मंत्री की विद्युत कार्मिकों को सख़्त चेतावनी  विद्युत आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

हिन्द भास्कर 

लखनऊ: 26 मार्च, 2025 

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा की जनसभा के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने से संबंधित विद्युत् कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। ऊर्जा मंत्री बुधवार को मऊ जिले के हनुमान घाट मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके कारण संबंधित विद्युत् कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस घटना के चलते संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मऊ जनपद के संबंधित विद्युत् अधिकारियों के नाम

संजीव वैश्य अधीक्षण अभियंता,

भूषण राज सिंह अधिशासी अभियंता,

प्रकाश सिंह उप खंड अधिकारी

ओ पी कुशवाहा अवर अभियंता हैं जिन पर गाज गिरी है।

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सभी विद्युत कार्मिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं के हितों के लिए संकल्पित है। उन्हें हर हाल में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अक्षम्य होगी।

-----------------------------------------------

उर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली काटना 4 विद्युत कर्मचारियों को बहुत भारी पड़ गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री, अरविंद कुमार शर्मा, के आज मऊ जिले में हनुमान घाट- मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित करने के दौरान अचानक बिजली बाधित हो गई। 

इस बात को उच्च स्तर पर विद्युत विभाग ने गंभीरता से लिया और ज़िम्मेदार विद्युत कर्मचारियों पर सख्त ऐक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। 

-----------------------------------------------

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow