जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने किया एनईवी पोर्टफोलियो का विस्तार

Jan 18, 2025 - 22:47
 0  4
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने किया एनईवी पोर्टफोलियो का विस्तार

लखनऊ।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने दो नए मॉडलों के लांच के साथ ’ऐक्सैसिबल लक्ज़री’ के नए युग में कदम रखा है। ये नए मॉडल हैं- भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर और भारत की पहली इलेक्ट्रिक थ्री-रो प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन एमजी एम9; इन्हें इस साल लॉन्च किया जाना है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रस्तुत किए गए नए लक्जरी ब्रांड चैनल एमजी सिलेक्ट के तहत डेब्यू करते हुए ये नए मॉडल भारत में मोबिलिटी के एक नए युग की शुरुआत करने के कंपनी के विज़न को दर्शाते हैं - जो इंटेलीजेंट, सस्टेनेबल और ग्राहक-केंद्रित है। एमजी साइबरस्टर और एम9 के लिए प्री-रिजर्वेशन आज से शुरू हो रहे हैं और ग्राहक लॉग इन करके इन दोनों कारों को प्री-बुक कर सकते हैं। इन दो नए मॉडलों के साथ, ब्रांड के पास जल्द ही विभिन्न सैगमेंट्स में पांच अलग-अलग मॉडलों के साथ सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो होगा, जिसमें एमजी विंडसर भी शामिल रहेगी जो अपने लॉन्च के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, इसके अलावा शामिल होंगे- एमजी कॉमेट और एमजी जै़डएस। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दो नए मॉडल का अनावरण करते हुए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के निदेशक, पार्थ जिंदल ने कहा, ’’जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया विरासत और आधुनिकता को एकजुट करने वाले दो शानदार विशुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण करके देश में ऐक्सैसिबल लक्ज़री के कॉन्सेप्ट को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में वो नयापन ले कर आई है जिसकी बहुत समय से प्रतीक्षा थी। अब हम आइकॉनिक डिजाइन और वैल्यू-ऐडेड फीचर्स युक्त एमजी साइबरस्टर के साथ आधुनिक रोडस्टर स्टैंडर्ड को एक नया अर्थ देने के लिए तैयार हैं। एमजी साइबरस्टर के साथ, एमजी एम9 प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन की पेशकश बेहतरीन आराम और लक्ज़री ऑन व्हील्स देने की हमारी कोशिश है।’’

इस एक्सपो में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के सीईओ एमेरिटस राजीव चाबा ने कहा, ’’जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया में इनोवेशन हमारे ब्रांड का एक मुख्य स्तंभ है। एनईवी पर विशेष ध्यान देते हुए हम अपने ग्राहकों के लिए बाजार में लगातार बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एमजी सिलेक्ट के जरिए ऐक्सैसिबल लक्ज़री सैगमेंट में हमारा प्रवेश अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ पेशकश हेतु हमारी निरंतर कोशिशों का एक और सबूत है। यही प्रतिबद्धता हमें दूसरों के मुकाबले खास बनाती है। भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर बैस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ क्लासिक एमजी बी रोडस्टर को नए रूप में लेकर आई है, जिसमें क्लासिक लालित्य और शानदार परफॉरमेंस का मिश्रण है। स्पोर्ट्सकार ड्राइवरों की नई पीढ़ी के लिए डिज़ाइन की गई एक बिल्कुल नई रोडस्टर, एमजी साइबरस्टर ब्रांड के लिए एक नए साहसिक व सम्मोहक अध्याय की शुरुआत कर रही है। एमजी एम9 भारत की पहली इलेक्ट्रिक थ्री-रो प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन है, इसका कॉन्सेप्ट बेहतरीन आराम और लक्ज़री ऑन व्हील्स प्रदान करने का है। आलीशान इंटीरियर, बेहतरीन शिल्प और लंबी रेंज के साथ एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को नए तरीके से परिभाषित करते हुए एमजी एम9 का करिश्मा भारत में लग्जरी खरीदारों को आकर्षित करेगा। एमजी सिलेक्ट और हमारे प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ, हम एक ऐक्सैसिबल लक्ज़री मार्केट की ओर परितर्वन की अगुआई कर रहे हैं। एमजी साइबरस्टर और एम9 भारत में हमारी विकास की कहानी को और आगे बढ़ाएंगे और हमें भारत में ऐक्सैसिबल लक्ज़री स्पेस में स्थापित करने में सक्षम बनाएंगे। भारत में मोबिलिटी के अपने दृष्टिकोण को लेकर हम आशावादी हैं, हमें यकीन है कि निश्चित रूप से भारतीय कार खरीदार भी हमारी सोच से इत्तेफाक रखते हैं।’’ एमजी विंडसर पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है। बुकिंग की घोषणा के 24 घंटे के भीतर 15,176 बुकिंग प्राप्त करने वाली भारत की पहली यात्री ईवी के रूप में इतिहास रचने के बाद, इसने केवल तीन महीनों में 10,000 उत्पादन की उपलब्धि भी हासिल की। यह उपलब्धि भारतीय खरीदारों के बीच एमजी की पेशकशों के लिए बढ़ते उत्साह को दर्शाती है और बाजार में फोर-व्हीलर ईवी की बढ़ती मांग को जाहिर करती है, बेशक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर यह स्पष्ट बदलाव का संकेत है। उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाने वाली जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपने नए लक्जरी ब्रांड चैनल ’एमजी सिलेक्ट’ के साथ ऐक्सैसिबल लक्ज़री को नए मायने दे रही है। कद्रदान ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया एमजी सिलेक्ट उद्देश्यपूर्ण, आधुनिक अनुभवों पर बल देता है। 12 शहरों में ऐक्सक्लूसिव ऐक्सपीरियेंस सेंटर स्थापित करने की योजना है। अद्वितीय, मिनिमलिस्ट शोरूमों के साथ यह नए जमाने का लक्ज़री ब्रांड चैनल आधुनिक लक्ज़री में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और क्यूरेटेड पेशकशों का संगम होगा। मॉरिस गैरेज की समृद्ध विरासत में निहित एमजी सिलेक्ट शानदार प्रोडक्ट और बैस्ट-इन-क्लास एनईवी तकनीक पेश करेगा, जो पर्यावरण के प्रति जागरुक मोबिलिटी को सदाबहार डिजाइन के साथ सहजता से एकजुट करता है। एमजी सिलेक्ट असाधारण शैली, परफॉरमेंस और सोफिस्टिकेशन प्रदान करेगा जो भारत में उद्देश्यों से प्रेरित

लक्ज़री के नए युग का आरम्भ करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow