सोमवार को हिंदुआरी में लाखों की लूट की खबर निकली झूठी

Jan 14, 2025 - 22:59
 0  31
सोमवार को हिंदुआरी में लाखों की लूट की खबर निकली झूठी

सनसनी फैलाने वाले व्यापारी के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही 

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

जिले के थाना रॉबर्ट्सगंज के हिन्दुआरी में सोमवार को सीमेंट कारोबारी से 5.70 लाख रुपये लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लूट की सूचना निकली झूठी। 

यह है पूरा मामला

घटना का विवरण देते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि आमडीह गांव निवासी अरविंद कुमार मौर्य ने 13 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे चौकी सुकृत पर लूट की सूचना दी थी। बताया था कि वह मोटरसाइकिल से 5.70 लाख रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक रॉबर्ट्सगंज में जमा करने जा रहा था। 

इसी दौरान हिन्दुआरी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा किया और असलहा दिखाते हुए उसका बैग छीन लिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान वादी के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों में असंगतियां पाई गईं

पुलिस की कड़ाई और व्यापारी ने उगला सच

 पूछताछ में अरविंद कुमार मौर्य ने स्वीकार किया कि लूट की घटना पूरी तरह झूठी थी। उसने घरवालों द्वारा जमीन बेचने पर पूरा हिस्सा न देने के कारण यह साजिश रची थी। बरामद 4.5 लाख रुपये उसी के पास से मिले, जबकि उसने 5.70 लाख रुपये होने का दावा किया था।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि इस तरह की झूठी घटनाओं से कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस इस मामले में वादी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow