आदित्य शुक्ल बने एन एस यू आई के प्रदेश महासचिव
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
गोरखपुर। नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ला को प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आदित्य शुक्ला को छात्रहितों में लगातार किये गए कार्यों को देखते हुए एवं महानगर अध्यक्ष के सफल कार्यकाल को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गयी है। आदित्य शुक्ला अपने साथियों के साथ सोमवार को चारुचन्द्रपुरी कार्यालय पहुंचे जहाँ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेन्द्र मोहन तिवारी के नेतृत्व मे उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व जिला महासचिव व प्रवक्ता अनिल सोनकर बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेंद्र मोहन तिवारी, युवा कांग्रेस के बादल चतुर्वेदी, अनिल दूबे, अलोक मल्ल, अलोक सिंह, राजवीर सिंह, रिशु दूबे, शिवम् यादव, ऋषभ सिंह, प्रशांत पांडेय, शशांक मिश्रा आदि ने बधाई दिया।
What's Your Reaction?