सोनभद्र जिला मेडिकल कॉलेज, अस्पताल बगैर फ़ायर एन ओ सी के संचालित,जांच में खुलासा
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड से जागा अग्निशमन विभाग
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
बीते दिनों प्रदेश के झांसी मेडिकल कालेज में हुई अग्नि कांड और उसमें नवजात शिशुओं सहित 10 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल , एमसीएच विंग और एल 2 का मुख्य अग्नि समन अधिकारी श्रीराम साहनी के नेतृत्व में अग्निशमन यंत्र की जांच की गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में फायर एनओसी अभी उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया है जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराकर एनओसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के एसएनसीयू के आसपास विभिन्न सुविधाओं की अव्यवस्था पायी गयी। जिसको लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया जल्द ही इसमें और सुधार कर नए सिरे से व्यवस्था होगी।
इस दौरान नोडल अधिकारी कीर्ति आजाद बिन्द के नेतृत्व में सभी जगह का निरीक्षण करते हुए संबंधित जानकारी प्राप्त कर तत्काल जो अव्यवस्था पाई गई उनको जल्द से जल्द सुधार करने को कहा गया।
इस मौके पर सीएमएस डॉ बी सागर, अग्निशमन अधिकारी करन सिंह यादव, डॉ बीके श्रीवास्तव, सनी राज सरोज फायरमैन ,चंचल आदि लोग उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सा केन्द्रों का हाल देख दंग रहे जांचकर्ता
बुधवार को झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्य अग्नि समन अधिकारी श्री राम साहनी और जिला अग्नि समन अधिकारी करण यादव मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सा केन्द्रों का हाल जानने पहुंचे तो स्थिति देख दंग रह गए, साथ में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर कीर्ति आजाद ,बी सागर भी मौजूद रहे सेफ्टी जाँच के दौरान पाया गया की मेडिकल कॉलेज की L1 यूनिट को छोड़कर किसी चिकित्सा केंद्र के पास फायर एनओसी नहीं है जिला अस्पताल 100 बेड वाला मातृ शिशु वार्ड वगैर फायर एनओसी संचालित होते मिले । अब अग्निशमन विभाग द्वारा संबंधित विभागों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है
What's Your Reaction?