यूपीआईटीएस 2025 का भव्य समापन: उत्तर प्रदेश बना व्यापार, निवेश और नवाचार का उभरता केंद्र

Sep 29, 2025 - 23:51
 0  24
यूपीआईटीएस 2025 का भव्य समापन:   उत्तर प्रदेश बना व्यापार, निवेश और नवाचार का उभरता केंद्र

हिन्द भास्कर:

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ, 29 सितंबर 2025- उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो *(यूपीआईटीएस) 2025* अगले संस्करण के लिए विदा हो गया। इस समापन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्रालय के * मंत्री पीयूष गोयल* मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री, नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री,  राकेश सचान भी उपस्थित रहे।

श्री गोयल ने यूपीआईटीएस के माध्यम से एक गतिशील और समावेशी मंच बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ औद्योगिक और सांस्कृतिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने व्यापार, निवेश और वैश्विक सहयोग के नए द्वार खोले हैं। श्री गोयल ने टिप्पणी की, “यूपीआईटीएस एक प्रगतिशील भारत की भावना को दर्शाता—जहां नवाचार, परंपरा और उद्यमिता एक मंच से परिवर्तन की प्रेरणा देती है।”

पांच दिवसीय आयोजन के दौरान *इन्वेस्ट यूपी* पवेलियन व्यापारिक संवाद का प्रमुख केंद्र बना रहा, जहाँ निवेशकों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों ने नीति विशेषज्ञों व उद्योग प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत की। इस मंच ने आगंतुकों को राज्य की क्षेत्र-विशिष्ट निवेश अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहनों के बारे में बताया। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने ईज़ आफ डूइंग बिजनेस व नीतियों से संबन्धित प्रश्नों का उत्तर देकर राज्य की सक्रिय सहयोग भावना और पारदर्शी शासन की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

अपर मुख्य सचिव,अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास *आलोक कुमार* ने यूपीआईटीएस 2025 को एक रणनीतिक पहल बताया, जो नई साझेदारियों को बढ़ावा देने और उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक निवेश केंद्र बनाने में मदद करता है। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) की सफलता पर ज़ोर दिया, जिसने स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से जोड़कर निर्यात की संभावनाएं खोलीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow