बिहार के विकास में चार चांद लगा रही 26 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं

बिहार के विकास में चार चांद लगा रही 26 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं

Sep 29, 2025 - 23:01
 0  19
बिहार के विकास में चार चांद लगा रही 26 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर बिहार में सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ये नई ट्रेनें बिहार में कनेक्टिविटी को एक नया आयाम प्रदान करेंगी और यात्रियों को बेहतर यात्रा सेवाएं प्रदान करेंगी। इन नई ट्रेनों के उद्घाटन के साथ, अब देश भर में चलने वाली 30 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं में से बिहार में कुल 26 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं चालू हो गई हैं।

मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन है, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन बन गई है। ये अत्याधुनिक स्वदेशी ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर उत्तर और दक्षिण भारत से बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी।

इनके परिचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन, व्यापार एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि बिहार में विकास की गति ऐसी है कि निकट भविष्य में यह राज्य एक स्वर्णिम राज्य के रूप में उभरेगा। ये ट्रेनें बिहार में कनेक्टिविटी का एक नया स्तर प्रदान करेंगी, यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएंगी और राज्य के समग्र विकास को गति देंगी। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से, उन्होंने राज्यों पर विशेष ध्यान देते हुए रेलवे को प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बिहार का वार्षिक रेल बजट केवल लगभग 1,000 करोड़ रुपये था, जबकि आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है, जिसके तहत बिहार में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का रेलवे नेटवर्क पूरी तरह से विद्युतीकृत हो चुका है और 1,899 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गई हैं। इस ट्रेन में पहली बार, गैर-वातानुकूलित डिब्बों में यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ऐसी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

यह “विकसित बिहार से विकसित भारत” के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस के शुभारम्भ के अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस एक प्रीमियम एवं किफायती ट्रेन है। इस ट्रेन के संचलन से छपरा वासियों को सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा होते हुये आनन्द विहार (दिल्ली)जाने के लिए एक किफायती, तीव्रगामी एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

इस ट्रेन के संचलन से क्षेत्रीय जनता की मांग पूरी हुई तथा क्षेत्र के लोगों विशेषकर मध्यम वर्ग एवं विद्यार्थियों को दिल्ली जाने के लिए एक किफायती यात्रा सुविधा उपलब्ध हो जायेगी । 05133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी के यात्रा मार्ग में गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने इस अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया तथा इस ट्रेन के संचलन के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया, और इसे उनके दूरदर्शी सोच का परिणाम एवं विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया कदम बताया और साथ ही इस गाड़ी के संचलन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान स्टेशन प्रबन्धक रतनदीप गुप्ता, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार उपस्थित थे। वहीं गोण्डा जं0 पर कीर्तिवर्धन सिंह (राज्यमंत्री) के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय द्वारा नव अमृत भारत एक्सप्रेस का स्थानीय जनता के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एरिया मैनेजर शिवशंकर लाल, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक ओमकारनाथ वर्मा आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow