पहलगाम हमले मे मारे गए भारतीयो की आत्मा के शांति के लिए एकेन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर एलुमनी एसोसिएशन ने निकाला पैदल मार्च

पहलगाम हमले मे मारे गए भारतीयो की आत्मा के शांति के लिए एकेन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर एलुमनी एसोसिएशन ने निकाला पैदल मार्च

Apr 29, 2025 - 01:45
 0  4
पहलगाम हमले मे मारे गए  भारतीयो की आत्मा के शांति के लिए एकेन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर  एलुमनी एसोसिएशन ने निकाला पैदल मार्च

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला एक क्रूर, वीभत्स, कायराना कृत्य है जिसकी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने निंदा की है। निर्दोष पर्यटकों पर उनकी जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया और बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा गया।

इसी कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर एलुमनी एसोसिएशन (KVGNAA) ने जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमला की कड़ी निंदा की है और कहा कि यह गलत है। जाति और धर्म पूछ कर लोगों को मारना घोर पाप है। हमारा संगठन मानता है कि आतंकवाद केवल निर्दोष नागरिकों की जान लेता है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक जीवन को भी क्षति पहुंचाता है। हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने आतंकवादी घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोया है।

KVGAA यह स्पष्ट करना चाहता है कि आतंकवाद के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है, और हम सभी भारतीय नागरिकों को एकजुट होकर आतंकवाद को इस देश से खत्म करना होगा। हम सरकार एवं सुरक्षाबलों के प्रयासों का पूर्ण समर्थन करते हैं जो देश को सुरक्षित रखने और आतंकवादी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में लगे हैं। केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षा ने हमें एकता, सहिष्णुता और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों से जोड़ा है, और इन्हीं मूल्यों के साथ हम आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे।

केन्द्रीय विद्यालय के सभी पूर्व छात्रों ने एकजुट होकर एक भावन के साथ विरोध प्रदर्शन किया जिसमे पूर्व छात्र एडवोकेट फैसल हुसैन,कुमुद लाल,अंजार सिद्दीकी,धनन्जय,शाश्वत,बलवीर, योगेश और काफी सख्य मे आम जनता मौजूद रही और साथ ही इस विरोध शामिल हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow