नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर भाला फेंक कर रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर भाला फेंक कर रचा इतिहास

देश विदेश(हिन्द भास्कर):- दोहा में आयोजित डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने 16 मई को अपने पहले ही मुकाबले में 90.23 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया।
उनको यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली। जिसमें उन्हें 90 मीटर क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 25वें एथलीट बना दिया। पहले प्रयास में उन्होंने 88.44 मीटर का शानदार थ्रो किया। दूसरे प्रयास में भले ही फाउल हुआ, लेकिन तीसरे में 90.23 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया नीरज का यह कारनामा भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में एक मील का पत्थर है।
90 मीटर के "मायावी आंकड़े" को पार कर उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब ट्रैक और फील्ड में दुनिया की ऊंचाइयों को छू सकता है।
What's Your Reaction?






