अभिजीत बिसेन के नेतृत्व में राष्ट्र रक्षा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुँचा पहलगाम

अभिजीत बिसेन के नेतृत्व में राष्ट्र रक्षा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुँचा पहलगाम

May 9, 2025 - 15:09
 0  8
अभिजीत बिसेन के नेतृत्व में राष्ट्र रक्षा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुँचा पहलगाम

देश विदेश(हिन्द भास्कर):- राष्ट्र रक्षा वाहिनी का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत बिसेन के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुँचा। इस अवसर पर उन्होंने वहाँ देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की सराहना करते हुए इसे भारत सरकार का साहसी एवं सराहनीय कदम बताया।

बिसेन ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत कार्यवाही करें और भारत को भय एवं आतंक से मुक्त बनाएँ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को भी इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह कदम भारत की सुरक्षा को मजबूत करता है।

इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 52 सदस्य शामिल थे, जिनमें प्रमुख रूप से

*डॉ0 शशि सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा, लखनऊ)

*कुंवारी आईबी मित्रा (प्रदेश अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल)

*रमेशानंद गिरी महाराज

*शेर अली खान

*अनिरुद्ध सिंह

*डॉ0 अशफाक खान

*डॉ0 राजा रईस

आदि शामिल थे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता का संदेश दिया। साथ ही, पहलगाम के स्थानीय नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया कि वे किसी भी प्रकार से आतंकियों को सहयोग न करें और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने में सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow