सोनी टीवी पर ब्‍लैक व्‍हाइट एण्‍ड ग्रे- लव किल्‍स का ट्रेलर हुआ जारी

सोनी टीवी पर ब्‍लैक व्‍हाइट एण्‍ड ग्रे- लव किल्‍स का ट्रेलर हुआ जारी

Apr 15, 2025 - 22:13
 0  5
सोनी टीवी पर ब्‍लैक व्‍हाइट एण्‍ड ग्रे- लव किल्‍स का ट्रेलर हुआ जारी

By:- Nirjala

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सोनी लिव के नये डॉक्‍यु-ड्रामा ‘ब्‍लैक, व्‍हाइट एण्‍ड ग्रे- लव किल्‍स’ का दिलचस्‍प ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इसमें शो की पेचीदा और दिमाग को झकझोर देने वाली दुनिया का एक नजारा मिलता है। यह सीरीज़ 2 मई को रिलीज़ होगी। इसमें डेनियल गैरी नाम का एक पत्रकार कई हत्याओं का रहस्य सुलझाने की कोशिश करता है। ये हत्याएँ एक चालाक, गरीब आदमी से जुड़ी हैं। जैसे-जैसे डेनियल जांच करता है, उसे भ्रष्टाचार, पुरुष-प्रधान सोच और सामाजिक बंटवारे का जाल दिखता है।

इससे सही-गलत का फर्क धुंधला हो जाता है और सच व न्याय की उलझन सामने आती है। इस सीरीज में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे मयूर मोरे ने कहा, ‘‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे- लव किल्स" में काम करना मेरे कॅरियर का सबसे शानदार और आंखें खोलने वाला अनुभव था। यह एक बोल्ड मॉक्यूमेंट्री है, जो अलग-अलग स्टाइल को मिलाती है और एक रोमांचक अपराध की कहानी दिखाती है। यह कहानी ऐसे सवाल उठाती है, जो आपके दिमाग में गूंजते रहते हैं। इसे देखकर आप चुपचाप नहीं बैठ सकते। यह अपराधबोध, मासूमियत और न्याय के बारे में आपके विचारों पर सवाल उठाती है।

मेरा किरदार ऐसी दुनिया से है, जहां विकल्प कम हैं और गलतियों की सजा बहुत सख्त है। यह बहुत वास्तविक, भावनात्मक और व्यक्तिगत है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी कहानी से जुड़ेंगे और इसे देखने के बाद लंबे समय तक सोचेंगे।’’ ब्‍लैक, व्‍हाइट एण्‍ड ग्रे- लव किल्‍स का निर्देशन पुष्‍कर सुनील महाबाम ने किया है। इसके निर्माता स्‍वरूप संपत और हेमल ए. ठक्‍कर हैं। सीरीज में तिग्‍मांशु धूलिया के साथ मयूर मोरे जैसे नये और पलक जायसवाल, देवेन भोजानी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, हाकिम शाहजहां, अनंत जोग, कमलेश सावंत आदि प्रतिभाशाली कलाकार हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow