अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर स्टेशन बना आधुनिक सुख-सुविधाओं वाला स्टेशन

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर स्टेशन बना आधुनिक सुख-सुविधाओं वाला स्टेशन

May 20, 2025 - 13:58
 0  105
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर स्टेशन बना आधुनिक सुख-सुविधाओं वाला स्टेशन

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- बलरामपुर रेलवे स्टेशन गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन रेल खंड पर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे का एन.एस.जी. 5 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है, जहां से आपको सीधी ट्रेन दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, कटिहार, बहराइच, भोपाल, ग्वालियर आदि नगरों के लिए मिल जाती है।

भारतीय रेल द्वारा पुराने बलरामपुर स्टेशन को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 10.78 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त स्टेशन भवन विकसित किया गया है। स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति को ध्यान में रखते हुये स्टेशन भवन में सुधार का कार्य किया गया, जिस से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप मिला है, साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाया गया है।

स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं विकास किया गया है, जिससे यहाँ आने वाले यात्रियों को आवागमन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध मिले। स्टेशन पर व्यापक सुधार करते हुए ग्रेनाइट पत्थर भी लगाया गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों एवं दिव्यांगजनों को ट्रेनों में चढ़ने/उतरने में सुविधा हो रही है। स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय, वी.आई.पी. लाउंज का प्रावधान किया गया है।

वहीं स्टेशन परिसर में चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट खिड़की, अनारक्षित टिकट खिड़की तथा ए.टी.वी.एम. का प्रावधान किया गया है। यहाँ यात्रियों की सहायता के लिए पूछताछ काउंटर खोला गया है।ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर तथा खान-पान की दुकान का प्रावधान किया गया है। एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान किया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में अच्छी और तेज लाइट के लिए आधुनिक फसाड लाइटिंग लगाई गई है, जो स्टेशन की सुन्दरता में चार चाँद लगा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow